Jewar International Airport : बरेली में दिल्ली का विकल्प होगा जेवर एयरपोर्ट, बढ़ेगा उत्पादन, कम होगी लागत

Jewar International Airport एशिया के बडे़ एयरपोर्ट में शुमार नोएडा का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जहां यूपी में उद्योगों को नई उड़ान देगा वहीं ये एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट का विकल्प भी साबित होगा।आइआइए के सचिव तनुज भसीन की मानें तो इस एयरपोर्ट से बरेली को भी काफी फायदा होगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:44 PM (IST)
Jewar International Airport : बरेली में दिल्ली का विकल्प होगा जेवर एयरपोर्ट, बढ़ेगा उत्पादन, कम होगी लागत
Jewar International Airport : बरेली में दिल्ली का विकल्प होगा जेवर एयरपोर्ट, बढ़ेगा उत्पादन, कम होगी लागत

बरेली, जेएनएन। Jewar International Airport : एशिया के बडे़ एयरपोर्ट में शुमार नोएडा का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जहां यूपी में उद्योगों को नई उड़ान देगा, वहीं ये एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट का विकल्प भी साबित होगा।आइआइए के सचिव तनुज भसीन की मानें तो इस एयरपोर्ट से बरेली को भी काफी फायदा होगा।खासतौर पर बरेली में प्रोडिक्टविटी बढ़ने के साथ ही माल की डिलीवरी जल्दी होगी।इसके साथ लागत भी घटेगी।

कारोबारियों के लिए मुफीद साबित होगा जेवर एयरपोर्ट

बरेली के काराेबारियों के लिए जेवर एयरपोर्ट काफी मुफीद साबित होगा।खासतौर पर समय के मामले में।क्योंकि बरेली से दिल्ली एयरपोर्ट जाने में छह से साढे़ छह घंटे का समय लगता है।लेकिन जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में चार से साढे़ घंटे का वक्त लगेगा।इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट से कारोबारियों को वेस्ट का भी मार्केट मिल सकेगा।जिसका लाभ औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा।इसके साथ ही समय और पैसे दोनो की बचत होगी।

नहीं रहेगा नो इंट्री का चक्कर, जल्द पहुंचेगा माल

दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो फ्लाइट से माल आने के बाद वह नो इंट्री में फंस जाता है।दिल्ली के अंदर नो इंट्री के चलते माल देर से पहुंचता है।जबकि जेवर एयरपोर्ट पर नो इंट्री का झंझट नहीं रहेगा।क्योंकि जेवर एयरपोर्ट से एक्सप्रेस वे के जरिए माल समय पर पहुंचेगा। जिससे प्रोडक्टविटी अपने आप बढ़ जाएगी।इसके साथ ही माल पर आने वाली लागत भी कम हो जाएगा। तनुज के अनुसार प्रोडक्टविटी मे छह से आठ प्रतिशत का इजाफा होगा।

हैदराबाद और नासिक सहित कई शहरों से आता है कच्चा माल

बरेली के इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में 60 प्रतिशत माल हैदराबाद और नासिक से आता है। इसके अलावा सूरत, मुंबई, बड़ौदा सहित हिंदुस्तान के अन्य शहरों से भी बरेली में विभिन्न उद्याेगो का कच्चा माल आता है।

chat bot
आपका साथी