JEE Main Exam 2021 : गणित ने छकाया, मार्डन फिजिक्स ने दी राहत, छात्र बोले- कक्षा 11 के सिलेबस से पूछे गए सबसे ज्यादा सवाल

JEE Main Exam 2021 आइआइटी एनआइटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। दो शिफ्ट में हुईं इन परीक्षाओं में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:58 AM (IST)
JEE Main Exam 2021 : गणित ने छकाया, मार्डन फिजिक्स ने दी राहत, छात्र बोले- कक्षा 11 के सिलेबस से पूछे गए सबसे ज्यादा सवाल
JEE Main Exam 2021 : गणित ने छकाया, मार्डन फिजिक्स ने दी राहत

बरेली, जेएनएन। JEE Main Exam 2021 : आइआइटी, एनआइटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। दो शिफ्ट में हुईं इन परीक्षाओं में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया गया। छात्रों को गठित का पेपर कठिन लगा लेकिन विकल्प होने के कारण इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराई जा रही है। यह परीक्षा अप्रैल मई में होनी थी। पहला और दूसरा चरण फरवरी-मार्च में हो चुका है। तृतीय चरण की परीक्षा 25 जुलाई तक और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से दो अगस्त तक होगी।

जिले में इसके लिए एक परीक्षा केंद्र नैनीताल रोड स्थित कालेज में हुई परीक्षा में दो शिफ्टों में 404 छात्रों को बैठना था। जिसमें से केवल 308 ने ही परीक्षा दी। छात्रों को सेंटर पर दो घंटे पहले बुलाया गया था। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे और दूसरी दोपहर तीन बजे से शुरू हुई। सेंटरों पर छात्रों को मास्क दिए गए, जो मास्क छात्र पहन कर आए थे उसे उतरवा लिया गया।

प्रवेश से पहले सेनेटाइज कराया

परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले हाथों को सेनेटाइज कराया गया। रफ वर्क के लिए मिला पेपर भी डस्टबिन में डालकर आना पड़ा। छात्रों को तीन विषयों में 90 प्रश्नों में से 75 सवालों के जवाब देने थे। निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। ऐसे में विकल्प होने के बावजूद छात्रों ने वही किया, जो उन्हें आता था।

कक्षा 11 के सिलेबस से ज्यादा सवाल

गणित के पेपर को कुछ कठिन बताया। इनका कहना था कि फिजिक्स में कक्षा 11 के सिलेबस से ज्यादा सवाल पूछे गए। दूसरी शिफ्ट में छात्रों को फिजिक्स कठिन लगी। - तान्या, भोजीपुरा

सबसे ज्यादा प्रश्न माडर्न फिजिक्स से पूछे गए। गणित का पेपर सिलेबस के आधार पर संतुलित था।- आयुष दीक्षित, खुटार शाहजहांपुर

chat bot
आपका साथी