JEE Advanced Exam 2021 : रविवार को आयाेजित होगी जेईई एडवांस की परीक्षा, जानिए बरेली में किस इंस्टीट्यूट काे बनाया सेंटर

JEE Advanced Exam 2021 संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का आयोजन तीन अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए श्री सिद्धि विनायक ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में टीसीएस को केंद्र बनाया गया। कालेज के प्रशासनिक अधिकारी युवराज गुप्ता ने बताया कि जेईई एडवांस में करीब 700 बच्चे हिस्सा लेंगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 02:09 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 02:09 PM (IST)
JEE Advanced Exam 2021 : रविवार को आयाेजित होगी जेईई एडवांस की परीक्षा, जानिए बरेली में किस इंस्टीट्यूट काे बनाया सेंटर
JEE Advanced Exam 2021 : रविवार को आयाेजित होगी जेईई एडवांस की परीक्षा

बरेली, जेएनएन। JEE Advanced Exam 2021 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का आयोजन तीन अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए श्री सिद्धि विनायक ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में टीसीएस को केंद्र बनाया गया। कालेज के प्रशासनिक अधिकारी युवराज गुप्ता ने बताया कि जेईई एडवांस में करीब 700 बच्चे हिस्सा लेंगे। कोविड गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के हिसाब से सीटिंग प्लान किया गया है। वहीं मास्क पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

अमृत महोत्सव के अंतर्गत दौड़ रैली का हुआ आयोजन

जादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक ने फिट इंडिया प्रोग्राम रन 2.0 व जनभागीदारी से जन आंदोलन थीम पर कर्मचारी व उनके सदस्यों के लिए दौड़ रैली और योग कार्यक्रम का आयोजन किया। रैली सिविल लाइंस स्थित प्रशासनिक कार्यालय से शुरू होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होते हुए सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहा होते हुए प्रशासनिक कार्यालय आकर संपन्न हुई। इसके बाद प्रशासनिक कार्यालय में योगासन किया गया। जिसमें उप महाप्रबंधक राजीव रावत क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक आदि मौजूद रहे।

केसीएमटी को मिला टाप एजुकेशन ब्रांड इन नादर्न इंडिया अवार्ड

खंडेलवाल कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलाजी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए टाप एजुकेशन ब्रांड इन नॉर्दर्न इंडिया के अवार्ड से विभूषित किया गया। दिल्ली के एक होटल में टाप गैलेंट मीडिया द्वारा आयोजित आइकानिक एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2021 में यह सम्मान पुरस्कार इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डा. विनय खंडेलवाल को अभिनेत्री व राजनीतिज्ञ जयप्रदा द्वारा दिया गया।

chat bot
आपका साथी