Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission : कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 में कक्षा छह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र के पास www.navodaya.gov.in के माध्यम से 15 दिसंबर तक पंजीकरण का मौका रहेगा। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले साल 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:11 PM (IST)
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission : कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission : कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया

बरेली, जेएनएन।  जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 में कक्षा छह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र के पास www.navodaya.gov.in के माध्यम से 15 दिसंबर तक पंजीकरण का मौका रहेगा। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले साल 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने इसका विस्तृत शिड्यूल जारी किया है।

दरअसल, प्रत्येक जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है। यहां निशुल्क सह शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा है। इसके अलावा खेलकूद, एनसीसी स्काउट गाइड और एनएसएस की गतिविधियां भी संचालित हैं। हर साल यहां कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

ये होंगे आवेदन के पात्र

-शैक्षिक सत्र 2020-21 में उसी जनपद के सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ रहे छात्र।

-सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा तीन व चार पूर्ण शैक्षिक सत्र पढ़ाई कर पास किया हो।

-उसी जनपद में कक्षा पांच में पढ़ रहा हो।

-1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2014 के बीच जन्म हुआ हो। 

chat bot
आपका साथी