बरेली-लखनऊ हाईवे पर 17 घंटे बाद जाम तो खुला लेकिन दोपहर बाद फिर वहीं स्थिति

बरेली-सीतापुर हाईवे पर बुधवार की दोपहर तीन बजे से लगा जाम अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह आठ बजे ही खुल पाया। 17 घंटे तक मुसाफिर जाम से जूझते रहे लेकिन दोपहर बाद हाईवे पर फिर जाम लग गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:37 PM (IST)
बरेली-लखनऊ हाईवे पर 17 घंटे बाद जाम तो खुला लेकिन दोपहर बाद फिर वहीं स्थिति
बहगुल नदी के समीप लगे जाम में फंसे वाहन।

बरेली, जेएनएन। बरेली-सीतापुर हाईवे पर बुधवार अपराह्न तीन बजे लगा जाम अगले दिन यानी गुरुवार सुबह आठ बजे खुल पाया। 17 घंटे तक मुसाफिर जाम से जूझते रहे, लेकिन दोपहर बाद हाईवे पर फिर जाम लग गया। हुलासनगरा फाटक के पार लोडर वाहन (छोटा हाथी), कसरक मोड़ पर ट्रक व सीतापुर जा रही कार बहगुल नदी पुल के टूटे हिस्से के समीप खराब हो गई। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। चालक व यात्रियों को दिक्कत हुई।

ट्रक ने मारी कार में टक्कर

बरेली के मुहल्ला मॉडल टाउन निवासी भारत भूषन गावा कानपुर से आ रहे थे। बहगुल नदी पुल के समीप ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कार में उनका परिवार सदस्य बैठे थे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, सिर्फ कार ही क्षतिग्रस्त हुई। सूचना पर दारोगा विजय कुमार गुप्ता ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

chat bot
आपका साथी