लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन, 13 घंटे में खराब हुए दो ट्रक, जानिए क्या रहे हालात

Lucknow Delhi National Highway Jam लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से निपटने में प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से फेल हो गए हैं। 13 घंटे में दो ट्रक खराब होने के कारण लंबा जाम लग गया। बुधवार रात से लेकर गुरुवार शाम तक यातायात प्रभावित रहा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:33 PM (IST)
लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन, 13 घंटे में खराब हुए दो ट्रक, जानिए क्या रहे हालात
लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन, 13 घंटे में खराब हुए दो ट्रक

बरेली, जेएनएन। Lucknow Delhi National Highway Jam : लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से निपटने में प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से फेल हो गए हैं। 13 घंटे में दो ट्रक खराब होने के कारण लंबा जाम लग गया। बुधवार रात से लेकर गुरुवार शाम तक यातायात प्रभावित रहा। वैकल्पिक मार्गों पर भी वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण आवागमन में दिक्कत रही।

बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उत्तराखंड के हल्द्वानी से मौरंग लेकर ट्रक लखीमपुर खीरी जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहगुल नदी पुल के पास एक्सल टूटने के कारण ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हो गया। चालक नैनीताल के कस्बा व थाना रामनगर के मुहल्ला भवानीगंज निवासी चालक रानू की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे कराया, लेकिन कुछ देर बाद ट्रेनें पास कराने के लिए हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग गेट बंद हुआ तो फिर से जाम लग गया। इसके बाद पूरी रात वाहन रेंगते रहे।

सुबह आठ बजे कुछ देर के लिए यातायात सामान्य हुआ, लेकिन क्रासिंग बंद होने से फिर जाम लग गया। दोपहर साढ़े 12 बजे नवदिया गांव के सामने ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद वहां भी आवागमन ठप हो गया। बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम सन्निया निवासी चालक सल्ले ने बताया कि शाहजहांपुर मशीनरी का सामान ले जा रहे थे। ट्रक को सड़क के किनारे कराने के बाद भी शाम तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सोलंकी ने बताया कि

दो ट्रक खराब होने व बार-बार क्रासिंग बंद होने के कारण जाम ज्यादा देर लग गया। यातायात सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द इसे सुचारू करा दिया जाएगा। प्रवीण सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी