आशुभाषण में एसआर इंटरनेशनल ने मारी बाजी

दैनिक जागरण की ओर विद्यार्थियों को संस्कारित बनाने के लिए चल रही संस्कारशाला की पाठशाला समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 02:26 AM (IST)
आशुभाषण में एसआर इंटरनेशनल ने मारी बाजी
आशुभाषण में एसआर इंटरनेशनल ने मारी बाजी

जेएनएन, बरेली : दैनिक जागरण की ओर विद्यार्थियों को संस्कारित बनाने के लिए चल रही संस्कारशाला की पाठशाला का जीआरएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में समापन हुआ। इस मौके पर दो चरणों में अन्तरविद्यालयी आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शहर के 11 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतिम चरण में एसआर इंटरनेशनल ने प्रथम, राधा माधव ने द्वितीय एवं माधव राव सिंधिया स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। पहले चरण में पांच विद्यालय हुए सफल

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में तेजी से विकसित हो रही तकनीक लोगों की मानसिक अवस्था के लिए अच्छी है या बुरी विषय पर सभी विद्यालयों के दो-दो प्रतिभागियों ने पक्ष-विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। इनमें से माधव राव सिंधिया, डीपीएस, राधा माधव, एसआर इंटरनेशनल और इस्लामिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज ने सफलता हासिल करके अंतिम चरण में जगह बनाई। जिन्होंने क्या विज्ञान भगवान से भी ऊपर है विषय पर पक्ष-विपक्ष में विचार व्यक्त किए। इनमें से तीन विद्यालयों ने बाजी मारी।

विजेताओं को पुरस्कृत किया

प्रतियोगिता में डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. विनोद पागरानी एवं सुरेश सुंदरानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जागरण के महाप्रबंधक मुदित चतुर्वेदी ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जीआरएम की प्रधानाचार्य ग्रेस जोस ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी प्राध्यापक रजनीश त्रिवेदी ने किया। इन्होंने दिखाई प्रतिभा

बेदी इंटरनेशनल की मुस्कान वर्मा व सशक्त चतुर्वेदी, माधव राव सिंधिया की वसुधा अग्रवाल व अर्पित शर्मा, सेक्रेड हार्ट सी.से. स्कूल के यशराज उपाध्याय व मिधत फातिमा, डीपीएस के देवांश चड्डा व शावनी गुप्ता, पद्मावती एकेडमी की प्रगति मिश्रा व अमारा अंसारी, एसआर इंटरनेशनल के सुयशा व वर्षिता सिंह, राधा माधव की अंशिका सक्सेना व कैफुल निशा, डीके इंटर कॉलेज की आयुषी मिश्रा व आराधना, इस्लामिया ग‌र्ल्स की स्नेहा शर्मा व महक, महर्षि विद्या मंदिर की अपूर्वा व लवली, जीडी मेमोरियल एयरफोर्स के जयशंकर आर्य व नाहिदा खानम।

chat bot
आपका साथी