ITI Admission : बरेली में बच्चों के लिए तरस रहे प्राइवेट संस्थान, 84 फीसद सीटें खाली

राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिले के दूसरे चरण के नतीजे जारी कर दिए गए। इसमें भी प्राइवेट संस्थानों की स्थिति अच्छी नहीं है। अब तक मात्र 16 फीसद अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। जबकि 84 फीसद सीटें खाली पड़ी हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:06 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:06 AM (IST)
ITI Admission : बरेली में बच्चों के लिए तरस रहे प्राइवेट संस्थान, 84 फीसद सीटें खाली
ITI Admission : प्राइवेट संस्थानों की 84 फीसद सीटें खाली

बरेली, जेएनएन। राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिले के दूसरे चरण के नतीजे जारी कर दिए गए। इसमें भी प्राइवेट संस्थानों की स्थिति अच्छी नहीं है। अब तक मात्र 16 फीसद अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। जबकि 84 फीसद सीटें खाली पड़ी हैं। वहीं, राजकीय संस्थानों में और सुधार हुआ है। इनमें 74 फीसद सीटें भर चुकी हैं। अब तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

बरेली में 61 आइटीआइ संस्थान संचालित हैं। इनमें 10,156 सीटों पर दाखिले के लिए बीते 29 सितंबर से मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रथम चरण 8 अक्टूबर तक प्रवेश लिए गए। तब बरेली मंडल में 6,068 सरकारी सीटों के सापेक्ष 3,365 दाखिले हुए थे। अब 4489 सीटें भर गई हैं। इसी तरह प्राइवेट संस्थानों में पहले और दूसरा चरण मिलाकर 1358 सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं। इसको लेकर संस्थान टेंशन में हैं। ओवर ऑल सरकारी और प्राइवेट संस्थान मिलाकर मंडल में कुल 5153 सीटें (50.7 फीसद) भर गई हैं।

बरेली मंडल के प्रवेश के आंकड़े

दूसरे राउंड के आंकड़े

सरकारी : 213 प्रवेश

दोनों चरण मिलाकर अब तक : 4489

प्राइवेट : 46

दोनों चरण मिलाकर अब तक : 664

अभी तक जो आंकड़ें हैं उस आधार पर सरकारी आइटीआइ की 74 फीसद सीटें भर गई हैं। प्राइवेट का आंकड़ा 16 फीसद है। तीसरे चरण में कुछ स्थिति में सुधार हो सकता है।

राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक बरेली मंडल

chat bot
आपका साथी