बरेली के कोविड अस्पताल में मरीजों को देर से मिला दोपहर का भोजन, जानें एक घंटा देर से खाना देने की वजह

300 बेड कोविड अस्पताल में शुक्रवार को संक्रमित मरीजों को फिर से परेशानी उठानी पड़ी। पहले दोपहर 12 बजे बिजली गुल हो गई फिर खाना भी करीब एक घंटे देरी से मिला। भर्ती मरीजों ने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो प्रबंधन ने जल्द ही बिजली आने का आश्वासन दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:56 PM (IST)
बरेली के कोविड अस्पताल में मरीजों को देर से मिला दोपहर का भोजन, जानें एक घंटा देर से खाना देने की वजह
फाल्ट होने से गई थी बिजली, अनट्रेंड इलेक्ट्रीशियन जेनरेटर भी नहीं चला पाया।

बरेली, जेएनएन। 300 बेड कोविड अस्पताल में शुक्रवार को संक्रमित मरीजों को फिर से परेशानी उठानी पड़ी। पहले दोपहर 12 बजे बिजली गुल हो गई, फिर खाना भी करीब एक घंटे देरी से मिला। भर्ती मरीजों ने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो प्रबंधन ने जल्द ही बिजली आने का आश्वासन दिया। हालांकि बिजली करीब दो घंटा देरी से आई।

गर्मी के चलते बिजली गुल हो जाने से मरीज दो घंटे तक परेशान रहे। वहीं दोपहर का लंच भी समय पर नहीं पहुंचा। इससे मरीजों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। वैसे लंच का समय दोपहर 12 बजे का है लेकिन शुक्रवार को लंच दोपहर डेढ़ बजे तक पहुंचा। हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वागीश वैश्य ने बताया कि बिजली गुल होने पर मरीजों की शिकायत आने के फौरन बाद संबंधित सब स्टेशन से जानकारी ली।

वहीं पूर्व में जो इलेक्ट्रिशियन यहां तैनात था उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है। जो इलेक्ट्रिशियन विभाग ने भेजा है उसे हॉस्पिटल में लगे जेनरेटर की पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि उच्चाधिकारियों ने अब भविष्य इस प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्था कर ट्रेंड स्टाफ तैनात कर दिया है।

chat bot
आपका साथी