खुफिया विभाग करेगा बरेली के आधा दर्जन ड्रग्स माफिया की निगरानी, पुलिस ने तस्कराें काे घाेषित किया माफिया

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन गैंग के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद अब छह कुख्यात स्मैक तस्करों को ड्रग्स माफिया घोषित किया गया है। घोषित ड्रग्स माफियाओं में तीन फतेहगंज पश्चिमी दो फतेहगंज पूर्वी व एक फरीदपुर का तस्कर शामिल है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:13 PM (IST)
खुफिया विभाग करेगा बरेली के आधा दर्जन ड्रग्स माफिया की निगरानी, पुलिस ने तस्कराें काे घाेषित किया माफिया
खुफिया विभाग करेगा बरेली के आधा दर्जन ड्रग्स माफिया की निगरानी, पुलिस ने तस्कराें काे घाेषित किया माफिया

बरेली, जेएनएन। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन गैंग के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद अब छह कुख्यात स्मैक तस्करों को ड्रग्स माफिया घोषित किया गया है। घोषित ड्रग्स माफियाओं में तीन फतेहगंज पश्चिमी, दो फतेहगंज पूर्वी व एक फरीदपुर का तस्कर शामिल है। माफिया के रूप में चिह्नित होने के बाद अब इन तस्करों की अब सतत निगरानी होगी। पुलिस के साथ सभी खुफिया एजेंसियों व लखनऊ स्तर से इन तस्करों की सीधे निगरानी की जाएगी।

एसएसपी के मुताबिक, फतेहगंज पूर्वी के पढेरा का कुख्यात तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे व उसके भाई सलीम खान को ड्रग्स माफिया घोषित किया गया है। शहीद खां का पार्टनर फैयाज निवासी कस्बा फरीदपुर भी ड्रग्स माफिया में सूचीबद्ध किया गया है। इधर, फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी पुराना कपड़ा बाजार स्थित तस्कर उस्मान, मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 12 निवासी रिफाकत व मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 निवासी नन्हें लंगड़ा को भी ड्रग्स माफिया घोषित किया गया है।

माफिया घोषित तस्करों की संपत्ति सीज करने के साथ संबंधित संस्थाओं द्वारा इनके अवैध निर्माण को भी ढहाया जा चुका है। सफेमा कोर्ट की संस्तुति के बाद पढेरा का शहीद खां उर्फ छोटे, उसके भाई सलीम खान के कुनबे की 50.99 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। शहीद खां व उसके पार्टनर फैयाज की पार्टनरशिप में चल रही बैट्री फैक्ट्री ढइाई जा चुकी है। इधर, तस्कर उस्मान व उसकी तस्कर बीबी रेहाना की मार्केट, नन्हें लंगड़ा का आशियाना बैक्वेंट हाल व रिफाकत की मार्केट भी ढहाई जा चुकी है।

तीन गैंग का गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर की हो चुकी है कार्रवाई

इससे पहले तीन गैंग का गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। एक गैंग में अलीगंज के ढकिया गांव का पूर्व प्रधान छत्रपाल, सूरजपाल, दिनेश, उसकी बीबी रामादेवी व किशनपाल निवासी अंजनि गांव का नाम शामिल है। दूसरे गैंग में भमोरा के मिलका मंझारा निवासी अवधेश, उसका बेटा हरिप्रसाद, पत्नी पार्वती व बहू सोमवती का नाम शामिल है जबकि दूसरे गैंग में शहीद खां उर्फ छोटे के गिरोह से जुड़ा इस्लाम निवासी बेहरा, नाजिर व बब्लू निवासी भूरे खां की गौटिया का नाम शामिल है।

छह कुख्यात तस्करों को ड्रग्स माफिया घोषित किया गया है। पुलिस के साथ खुफिया एजेंसिया भी इन तस्करों की सतत निगरानी करेंगी। तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

chat bot
आपका साथी