Inhuman Behavior of Ambulance Driver : बरेली में अस्पताल के बाहर जमीन पर ही बुजुर्ग को छोड़कर चला गया एंबुलेंस चालक

Inhuman Behavior of Ambulance Driver 300 बेड कोविड अस्पताल में सोमवार को एक बुजुर्ग को निजी एंबुलेंस ड्राइवर छोड़कर चला गया। बदहाल मरीज फ्लू कार्नर के बाहर जमीन पर पड़ा रहा। जांच में बुजुर्ग कोविड निगेटिव निकला जिसके बाद जिला अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:10 AM (IST)
Inhuman Behavior of Ambulance Driver : बरेली में अस्पताल के बाहर जमीन पर ही बुजुर्ग को छोड़कर चला गया एंबुलेंस चालक
जिला अस्पताल में बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।

बरेली, जेएनएन। Inhuman Behavior of Ambulance Driver : 300 बेड कोविड अस्पताल में सोमवार को एक बुजुर्ग को निजी एंबुलेंस ड्राइवर छोड़कर चला गया। बदहाल मरीज फ्लू कार्नर के बाहर जमीन पर पड़ा रहा। जांच में बुजुर्ग कोविड निगेटिव निकला, जिसके बाद जिला अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया।

मंगलवार सुबह फरीदपुर लौंगपुर निवासी 76 वर्षीय सोमपाल से कुछ लोगों की कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो उन्हें और परिजनों को लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। गंभीर रूप से घायल सोमपाल के सिर, चेहरे और अन्य जगहों पर चोटें लगीं। परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस को कॉल की और उससे फ्लू कॉर्नर पर पहुंचे। यहां पहुंचकर एंबुलेंस से लेकर आए स्टाफ ने बुजुर्ग को उतारकर जमीन पर लिटा दिया और वापस लौट गए। कुछ देर तक बुजुर्ग जमीन पर लेटा रहा। कुछ देर बाद लैब टेक्नीशियन अनुज सिंह रैंडम ने एंटीजन किट से जांच की। रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर सैंपलिंग के लिए लगाई स्टेटिक टीम की गाड़ी से तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी