Citizenship Amendment Bill 2019 : उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ बोले- असम व बंगाल में भ्रमित किए जा रहे लोग Bareilly News

जब भारत आजाद हुआ तो पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश धर्म के आधार पर बने। वहां जो हिंदू सिख पारसी और ईसाई आदि अल्पसंख्यक हैं उनकी संख्या वर्ष 1947 से काफी कम हो गई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 09:31 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:47 PM (IST)
Citizenship Amendment Bill 2019 : उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ बोले- असम व बंगाल में भ्रमित किए जा रहे लोग Bareilly News
Citizenship Amendment Bill 2019 : उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ बोले- असम व बंगाल में भ्रमित किए जा रहे लोग Bareilly News

जेएनएन, बरेली : प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल समय की जरूरत है। जब भारत आजाद हुआ तो पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश धर्म के आधार पर बने। वहां जो हिंदू , सिख, पारसी और ईसाई आदि अल्पसंख्यक हैं उनकी संख्या वर्ष 1947 से काफी कम हो गई है। उनका उत्पीडऩ हो रहा है। ऐसे में वो कहां जाए।

इसी आधार पर नागरिकता देने के लिए यह बिल लाया गया। इसका कोई भी धार्मिक आधार नहीं है। जो लोग इसका विरोध कर रहे, कुछ समय बाद वे खुद ही चुप हो जाएंगे। बोले, बिल के विरोध में उपद्रव के पीछे विपक्ष का हाथ है।

असोम में कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर रही है वहीं, बंगाल में वहां की राज्य सरकार। जनता इनके साथ नहीं है जो लोग भ्रमित कर रहे हैं वह जल्द पकड़े जाएंगे। वह रविवार को एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।

ओडीओपी के लिए नियुक्त होंगे सलाहकार

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) प्रोग्राम को बेहतर बनाने के लिए अब हर जिले में एक प्रोग्राम डिजाइनर और डिजाइनर कंसल्टेंट नियुक्त करने का निर्देश दिया है। वहीं, खादी ग्रामोद्योग के अफसरों को खुद के डिजाइन और उत्पाद दोनों को अपडेट करने के निर्देश दिए।

अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की बारी

 उन्होंने इशारों में संदेश दिया कि आने वाले दिनों में केंद्र व प्रदेश सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून ला सकती है। इसके लिए संविधान के आर्टिकल 42 के शेड्यूल सात में प्रावधान भी है। बोले, देश में जनसंख्या की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। अगर रोक नहीं लगी तो भारत की जनसंख्या चीन से भी दोगुना हो जाएगी।  

chat bot
आपका साथी