Indian Railways : काशीपुर में विजिलेंस ने तलब की यूनिपोल होर्डिंग टेंडर की फाइल, अधिकारी बाेले- निर्धारित जगह से ज्यादा लगाए थे यूनिपाेल

Indian Railways पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर यूनिपोल और होर्डिंग लगाने के हुए टेंडर मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई है। जिसके बाद विजिलेंस ने पूरे मामले की टेंडर फाइल तलब की है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:07 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:07 AM (IST)
Indian Railways : काशीपुर में विजिलेंस ने तलब की यूनिपोल होर्डिंग टेंडर की फाइल, अधिकारी बाेले- निर्धारित जगह से ज्यादा लगाए थे यूनिपाेल
Indian Railways : काशीपुर में विजिलेंस ने तलब की यूनिपोल होर्डिंग टेंडर की फाइल

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर यूनिपोल और होर्डिंग लगाने के हुए टेंडर मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई है। जिसके बाद विजिलेंस ने पूरे मामले की टेंडर फाइल तलब की है। गाैरतलब है कि काशीपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे क्रासिंगों पर यूनिपोल और फ्लैक्स लगने थे। जिसमें गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर की प्राइवेट कंपनियों ने टेंडर किए थे।

गाजियाबाद की कंपनी को सर्कुलेटिंग एरिया में होर्डिंग लगाने थे। उससे कहीं ज्यादा एरिया में होर्डिंग की जगह यूनिपोल लगा दिए। मुजफ्फरनगर की जिस कंपनी के यूनिपोल क्रासिंग पर लगाने को टेंडर हुआ था। उसको यूनिपोल नहीं लगाने दिए गए। गाजियाबाद की दूसरी कंपनी ने अधिकारियों से मिलकर अपने यूनीपोल लगा दिए। मामले की शिकायत हुई। अधिकारी गाजियाबाद की एडवरटाइजिंग कंपनी के पक्ष में ही रिपोर्ट देते रहे।

मामला जब पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय तक पहुंचा तो इज्जतनगर डिवीजन के संबंधित अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने को मई में काशीपुर का निरीक्षण कराया। टेंडर से अधिक होर्डिंग यूनिपोल लगे होने पर संबंधित कंपनी पर सवा दो लाख का जुर्माना लगाया। निर्देश दिए कि यदि 17 जुलाई तक अतिरिक्त यूनिपोल और होर्डिंग नहीं हटाए गए तो जुर्माना राशि दुबारा से वसूली जाएगी।

काशीपुर रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया और क्रासिंगों पर पांच साल को यूनिपोल और होर्डिंग लगाने का टेंडर हुआ था। जिसमें एक कंपनी ने निर्धारित जगह से ज्यादा होर्डिंग यूनिपोल लगाए थे। शिकायत पर जांच कराई गई थी। विभाग की ओर से संबंधित कंपनी पर जुर्माना डाला गया है। 17 जुलाई तक अवैध रूप से लगे यूनिपोल और होर्डिंग हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में विजिलेंस ने यूनिपोल होर्डिंग तलब की है। - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी

chat bot
आपका साथी