कानपुर-दिल्ली रेलखंड से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, बरेली जंक्शन से पहली बार गुजरी वंदे भारत व तेजस एक्सप्रेस, कई ट्रेनों के रूट, परेशान हुए यात्री बदले

Indian Railways कानपुर-दिल्ली रेलखंड के टुंडला में मालगाड़ी के पहिए रेल पटरी से उतर जाने के चलते दिल्ली-कानपुर रेल खंड कई घंटे प्रभावित रहा। अप-डाउन दोनों रेलखंड बंद होने के चलते रेल बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:53 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:53 AM (IST)
कानपुर-दिल्ली रेलखंड से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, बरेली जंक्शन से पहली बार गुजरी वंदे भारत व तेजस एक्सप्रेस, कई ट्रेनों के रूट, परेशान हुए यात्री  बदले
कानपुर-दिल्ली रेलखंड से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, बरेली जंक्शन से पहली बार गुजरी वंदे भारत व तेजस एक्सप्रेस

-बरेली, जेएनएन। Indian Railways : कानपुर-दिल्ली रेलखंड के टुंडला में मालगाड़ी के पहिए रेल पटरी से उतर जाने के चलते दिल्ली-कानपुर रेल खंड कई घंटे प्रभावित रहा। अप-डाउन दोनों रेलखंड बंद होने के चलते रेल बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया। पहली बार वंदे भारत काे बरेली जंक्शन से हाेकर निकाला गया। आधा दर्जन ट्रेनों काे ठहराव दिया गया। इसमें जंक्शन पर पहली बार पहुंची वंदेभारत व तेजस एक्सप्रेस को यात्री समेत जंक्शन के कर्मचारी देखते रहे।

दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गए। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। साथ ही 100 मीटर तक ट्रैक ही उखड़ गया। हादसे के बाद कंट्रोल से सभी स्टेशनों को मैसेज दिया गया कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई। कानपुर-दिल्ली अप-डाउन वाली 71 ट्रेनों को डायवर्ट के निर्देश जारी किया गया। जिसमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को बरेली-मुरादाबाद होकर चलाया गया। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर 12.05 पर पहुंची 02436 वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से लेकर तैनात स्टाफ देखने लगा। पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 12.10 बजे यहां से रवाना हुई। यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर चलती है।

बरेली से इन ट्रेनों को गुजारा गया

82501-तेजस एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11.55 बजे

02419-गोमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11.50 बजे

01656-गोरखपुर त्योहार स्पेशल सुबह 9.29 बजे

04694-जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस रात 11 बजे

02436- वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 12.04 बजे

02004 - लखनऊ स्वर्ण शताब्दी दोपहर 1.10 बजे

02812 - मुंबई एलटीटी स्पेशल दोपहर 1.41 बजे

02312 - नेताजी सुपरफास्ट स्पेशल दोपहर 2.18 बज

घंटों देरी से पहुंची ट्रेनें

कानपुर-नई दिल्ली रूट प्रभावित होने के कारण लखनऊ-नई दिल्ली रूट पर अतिरिक्त लोड रहा। इसके चलते जंक्शन पर पहुंचने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। ऐसे में यात्री घंटों परेशान होते दिखाई दिए। कुछ यात्री मोबाइल पर तो कुछ पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के आने का समय पताकरते दिखे।

यह ट्रेनें पहुंची देरी से

ट्रेन नंबर - नाम - कितनी देरी से

01817 - मेरठ राज्यरानी सुपरफास्ट स्पेशल - एक घंटे चार मिनट

03151 - जम्मूतवी स्पेशल - दो घंटे 35 मिनट

04693 - जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल - तीन घंटे 45 मिनट

02391 - श्रमजीवी सुपरफास्ट स्पेशल - 38 मिनट

04250 - वाराणसी गरीबरथ सुपरफास्ट स्पेशल - 23 मिनट

01668 - जयनगर त्योहार स्पेशल - 30 मिनट

02318 - अकाल तख्त स्पेशल - 40 मिनट

01818 - लखनऊ राज्यरानी सुपरफास्ट स्पेशल - 32 मिनट

02332 - हिमगिरी सुपरफास्ट स्पेशल - दो घंटे

04235 - वाराणसी-बरेली स्पेशल - एक घंटे

03152 - कोलकाता स्पेशल - एक घंटे

05909 - अवध असम स्पेशल - 40 मिनट

04307 - प्रयागराज-बरेली स्पेशल - 45 मिनट

chat bot
आपका साथी