Indian Railways : या़त्रियाें काे हाेगी परेशानी, तीन दिन निरस्त रहेंगी बरेली से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Indian Railways रामपुर स्टेशन के यार्ड में रिमाडलिंग के कारण 22 सितंबर से 24 सितंबर के लिए (तीन दिन) के लिए चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस दौरान कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। जबकि राजधानी एक्सप्रेस को देरी से चलाया जाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:43 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:43 AM (IST)
Indian Railways : या़त्रियाें काे हाेगी परेशानी, तीन दिन निरस्त रहेंगी बरेली से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें, देखिए लिस्ट
Indian Railways : या़त्रियाें काे हाेगी परेशानी, तीन दिन निरस्त रहेंगी बरेली से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें, देखिए लिस्ट

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : रामपुर स्टेशन के यार्ड में रिमाडलिंग के कारण 22 सितंबर से 24 सितंबर के लिए (तीन दिन) के लिए चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस दौरान कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। जबकि राजधानी एक्सप्रेस को देरी से चलाया जाएगा। सहारनपुर से लखनऊ मुख्य रेल मार्ग के अधिकांश स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन आधुनिक सिस्टम से किया जा रहा है।

रामपुर स्टेशन पर मैनुअल सिस्टम खत्म करने के लिए आधुनिक सिस्टम लगने जा रहा है। सोमवार से दो चरण में यार्ड रीमाडलिंग का काम शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में 20 व 21 सितंबर को प्री इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान कुछ पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। दूसरे चरण 22 से 24 सितंबर तक काम किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन रोका जाएगा।

22 से 24 सितंबर तक निरस्त ट्रेनें

अप व डाउन काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस

अप व डाउन दिल्ली-काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

अप व डाउन नौचंदी एक्सप्रेस

अप व डाउन महामना एक्सप्रेस

बीच रास्ते में रुककर चलेंगी

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 से 24 सितंबर तक

लागगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 21 से 23 तक

अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस 22 सितंबर को

22 सितंबर से 24 सितंबर तक बदले मार्ग से चलेंगी

अप व डाउन हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस: लालकुंआ-बरेली होकर

डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस: बरेली कैट-चन्दौसी-मुरादाबाद होकर

हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस: बरेली कैट-चन्दौसी-मुरादाबाद होकर

दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस: गाजियाबाद-कानपुर- लखनऊ होकर

योगनगरी- प्रयाग एक्सप्रेस: मुरादाबाद-चन्दौसी-अलीगढ़- होकर

chat bot
आपका साथी