Indian Railways: श्रमजीवी एक्सप्रेस मे बेटिकट यात्रा कर रहा दारोगा बोला, जुर्माना लेकर रेलमंत्री नहीं बन जाओगे

Indian Railways कोविड स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्र कर रहे। गुरुवार को टीटीई ने पकड़ा तो भिड़ गए। कहा कि जुर्माना लेकर रेलमंत्री नहीं बन जाओगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:44 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:44 AM (IST)
Indian Railways: श्रमजीवी एक्सप्रेस मे बेटिकट यात्रा कर रहा दारोगा बोला, जुर्माना लेकर रेलमंत्री नहीं बन जाओगे
Indian Railways: श्रमजीवी एक्सप्रेस मे बेटिकट यात्रा कर रहा दारोगा बोला, जुर्माना लेकर रेलमंत्री नहीं बन जाओगे

बरेली, जेएनएन। Indian Railways: कोविड स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्र कर रहे। गुरुवार को टीटीई ने पकड़ा तो भिड़ गए। कहा कि जुर्माना लेकर रेलमंत्री नहीं बन जाओगे। कुछ ने धमकी भी दी। हालांकि सभी को जुर्माना भरना पड़ा।

गुरुवार को दिल्ली से राजगीर जा रही 02392 श्रमजीवी स्पेशल में चेकिंग की गई तो 45 लोग बिना टिकट मिले। इनमें 20 पुलिसकर्मी शामिल थे। चेकिंग के दौरान किसी ने वीडियो भी बना ली, जोकि शाम को वायरल हुई। जिसमें पुलिसकर्मी रौब झाड़ते दिख रहे। एक दारोगा कह रहा कि जुर्माना डालकर रेलमंत्री नहीं बन जाओगे।

दूसरे ने ट्रेन के बाहर देख लेने तक की धमकी दे डाली। एक अन्य दारोगा ने कहा कि जुर्माना भर देंगे, मगर बदले में जानलेवा हमले की धारा 307 भी लगवा देंगे। समझ लेना, जिस दिन मेरी मेरी गिरफ्त में आए तो इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि याद करोगे। टीटीई ने रेल पुलिस बल बुलाने की बात कही तब जुर्माना भरा। पूरे दिन में पकड़े गए 45 लोगों से 22,350 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने कुछ दिनों से कोविड स्पेशल व त्योहार स्पेशल ट्रेनों में आई राजस्व कमी को देखते हुए मंडल स्तर पर चेकिंग के निर्देश जारी करते हुए बिना टिकट सफर करने वालों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए थे।

chat bot
आपका साथी