Indian Railways : रेल अधिकारियों के उड़े होश, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

Indian Railways उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बरेली-रोजा सेक्शन के मध्यम बिलपुर व बहगुल नदी के पास सोमवार को एक मालगाड़ी की कपलिंग खुलने से वह दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के डिब्बे अलग हुए थे। इससे रेलवे यातायात 30 मिनट तक प्रभावित रहा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:57 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:57 AM (IST)
Indian Railways : रेल अधिकारियों के उड़े होश, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
Indian Railways : रेल अधिकारियों के उड़े होश, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बरेली-रोजा सेक्शन के मध्यम बिलपुर व बहगुल नदी के पास सोमवार को एक मालगाड़ी की कपलिंग खुलने से वह दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के डिब्बे अलग हुए थे। इससे रेलवे यातायात 30 मिनट तक प्रभावित रहा। जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारियों के होश उड़ गए। सूचना के 15 मिनट बाद शाहजहांपुर से दूसरा इंजन मंगाकर मालगाड़ी के इंजन को जोड़ा गया। जिसके बाद रेलवे यातायात बहाल हुआ। लखनऊ से बरेली की ओर आ रही मालगाड़ी सोमवार दोपहर दो बजे बिलपुर व बहगुल नदी पुल के पास दो हिस्सों में बंट गई। इंजन से 14 नंबर वैगन की कपलिंग खुलने से आधी मालगाड़ी काफी दूर चली गई। इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जंक्शन विपिन कुमार शिशौदिया के मुताबिक आधा घंटे के अंदर दूसरा रेलवे इंजन मंगाकर मालगाड़ी से शेष बोगियों को जोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी