Indian Railways : पीलीभीत ब्राडगेज का काम हुआ पूरा, अब यात्रियों को पीलीभीत शाहजहांपुर में ट्रेन चलने का इंतजार

Indian Railways पीलीभीत में ब्राडगेज का काम पूरा होने के बाद सीआरएस से हरी झंडी मिल गई। इसके उपरांत दो बार मालगाड़ी का संचालन भी हो गया लेकिन पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर यात्री ट्रेन का संचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:51 PM (IST)
Indian Railways : पीलीभीत ब्राडगेज का काम हुआ पूरा, अब यात्रियों को पीलीभीत शाहजहांपुर में ट्रेन चलने का इंतजार
Indian Railways : पीलीभीत ब्राडगेज का काम हुआ पूरा, अब यात्रियों को पीलीभीत शाहजहांपुर में ट्रेन चलने का इंतजार

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : पीलीभीत में ब्राडगेज का काम पूरा होने के बाद सीआरएस से हरी झंडी मिल गई। इसके उपरांत दो बार मालगाड़ी का संचालन भी हो गया लेकिन पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर यात्री ट्रेन का संचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ रही है। दैनिक यात्रियों की ओर से कई बार रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस रूट पर यात्री ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिलते रहे हैं।

इस रूट पर सैकड़ो की संख्या में दैनिक यात्री जिला मुख्यालय पर आवागमन करते हैं। उन्हें बसों या डग्गामार वाहनों में अधिक किराया खर्च करके कष्टपूर्ण सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उधर, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार यात्रा ट्रेन के संचालन के बाबत अभी तक मंडल कार्यालय को कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

ब्राडगेज कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक एकदम तैयार है। दो बार मालगाड़ी इस ट्रैक से गुजर चुकी है। ऐसे में यात्री ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होना चाहिए। इसके लिए रेल मंत्री को ट्वीट कर चुके हैं लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।हेमंत मिश्रा, एडवोकेट

रेलवे को जितनी जल्दी हो सके पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर यात्री ट्रेन का संचालन शुरू करना चाहिए। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और साथ ही रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी। जब ट्रैक पूरी तरह तैयार है तो देरी नहीं करना चाहिए। शशि भूषण कटिहा

पीलीभीत शाहजहांपुर रेल सेवा शुरु ना होने से पीलीभीत से बीसलपुर तक आने जाने में काफी परेशानी हो रही है निजी वाहन मनमाना किराया ले रहे हैं। प्रवीण सक्सेना, शिक्षक

रेलवे सेवा शुरू ना होने से मैजिक चालक यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूल है मानक से अधिक सवारियों को बैठा रहे हैं।गोपाल सक्सेना

रेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पीलीभीत शाहजहांपुर रेल सेवा अभी तक सुचारू नहीं हो पा रही है इससे काफी परेशानी हो रही है। पीलीभीत से बीसलपुर तक आने जाने में प्राइवेट वाहन चालक मनमाना शुल्क ले रहे टीएच खान, शिक्षक

पीलीभीत से बीसलपुर तक आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रेल सेवा सुचारु ना होने से अधिवक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आलोक नगाइच एडवोकेट

chat bot
आपका साथी