Indian Railways : यात्रियों को होगी परेशानी, तीन दिन निरस्त रहेगी काशी विश्वनाथ स्पेशल, कई ट्रेनों के बदले रूट

Indian Railways रामपुर जंक्शन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 21 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:57 AM (IST)
Indian Railways : यात्रियों को होगी परेशानी, तीन दिन निरस्त रहेगी काशी विश्वनाथ स्पेशल, कई ट्रेनों के बदले रूट
Indian Railways : यात्रियों को होगी परेशानी, तीन दिन निरस्त रहेगी काशी विश्वनाथ स्पेशल

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : रामपुर जंक्शन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 21 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं वापसी में यही ट्रेन 22 से 24 सितंबर तक निरस्त रहेगी। जबकि बाघ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग व कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इन ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा

04199 सुशासन सुपरफास्ट (ग्वालियर-बलरामपुर) स्पेशल 22 सितंबर को गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते

04200 सुशासन सुपरफास्ट (बलरामपुर-ग्वालियर) 23 सितंबर को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते

05656 कामाख्या स्पेशल (वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या) 22 सितंबर को सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते

03019 बाघ एक्सप्रेस (हावड़ा-काठगोदाम) 22 सितंबर तक बदले मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते

03020 बाघ एक्सप्रेस (काठगोदाम-हावड़ा) 23 सितंबर तक लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते

05909 अवध असम स्पेशल (डिब्रूगढ़-लालगढ़) 22 सितंबर को शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते

02219 सुहेलदेव सुपरफास्ट (गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार) 22 सितंबर को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते

02220 सुहेलदेव सुपरफास्ट (आनन्द विहार -गाजीपुर सिटी) 23 सितंबर को गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते

इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा

22 सितंबर को 04688 सहरसा गरीबरथ (अमृतसर-सहरसा) स्पेशल को अमृतसर से एक घंटा 40 मिनट देरी से चलाया जाएगा

22 व 24 सितंबर को 02504 डिब्रूगढ़ राजधानी (नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) को नई दिल्ली स्टेशन से एक घंटे देरी से चलाया जाएगा।

21 व 23 सितंबर को 05910 अवध आसाम स्पेशल (लालगढ़-डिब्रूगढ़) को लालगढ़ से चार घंटे देरी से चलाया जाएगा।

यांत्रिक कारखाने में चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के यांत्रिक कारखाना में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी व अन्य अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ कारखाना परिसर में सफाई अभियान चलाया। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

जिसके चलते पिछले तीन दिनों से इज्जतनगर रेल मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत के निर्देशन में रेलवे स्टेशन, कार्यालयों में विभागाध्यक्ष के द्वारा कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ-सफाई की जा रही है। यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। कारखाना में बरसात के चलते कई जगह खड़ी हुई बड़ी-बड़ी घास को काटकर रेल कारखाना को स्वच्छ किया गया। सीडब्ल्यूएम ने सभी कर्मचारियों को आगे भी स्वच्छता अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी