Indian Railways : बरेली में ओएचई सप्लाई बाधित होने से परेशान हुए यात्री, घंटों देरी से पहुंची आधा दर्जन ट्रेनें

Indian Railways सोमवार देर रात मोतीचूर व रायवाला ब्लाक सेक्शन में पेड़ गिर जाने से ओएचई की सप्लाई कई घंटे बाधित रही। जिसके चलते ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रही। इससे जंक्शन पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंची।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:17 PM (IST)
Indian Railways : बरेली में ओएचई सप्लाई बाधित होने से परेशान हुए यात्री, घंटों देरी से पहुंची आधा दर्जन ट्रेनें
Indian Railways : बरेली में ओएचई सप्लाई बाधित होने से परेशान हुए यात्री

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : सोमवार देर रात मोतीचूर व रायवाला ब्लाक सेक्शन में पेड़ गिर जाने से ओएचई की सप्लाई कई घंटे बाधित रही। जिसके चलते ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रही। इससे जंक्शन पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। बता दें कि रेलवे वर्तमान में केवल कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की अनुमति दे रहा है।

टिकट बुकिंग के समय ही मोबाइल पर कोविड गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही ट्रेन के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसे में पहले से पहुंचने के बाद देरी से ट्रेन आने के कारण लोगों को मजबूरन परेशान होना पड़ता है। मंगलवार को 04205 फैजाबाद- दिल्ली निर्धारित समय से 34 मिनट देरी से जंक्शन पहुंची।

इसी प्रकार 02232 चंडीगढ़-लखनऊ लखनऊ सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल 35 मिनट देरी से पहुंची। 03256 चंडीगढ़-पाटिलपुत्र जंक्शन पाटिलपुत्र स्पेशल 30 मिनट देरी से, 02370 देहरादून - हावड़ा तीन घंटे 50 मिनट देरी से, 02391 राजगीर से नई दिल्ली श्रमजीवी स्पेशल आधा घंटे, 04511 प्रयागराज से सहारनपुर नौचंदी स्पेशल 50 मिनट देरी से जंक्शन पहुंची। हालांकि सुबह होते ही ट्रेनों का संचालन समय से होने लगा।

chat bot
आपका साथी