Indian Railways : कैंसिल ट्रेनों का नहीं आया मैसेज, परेशान हुए यात्री

Indian Railways शाहजहांपुर स्टेशन पर हो रहे नान इंटरलाकिंग और रिमाडलिंग कार्य के चलते मेगा ब्लाक लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल ने इसके लिए कई ट्रेनें निरस्त करने के साथ कई का मार्ग परिवर्तित किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:57 AM (IST)
Indian Railways : कैंसिल ट्रेनों का नहीं आया मैसेज, परेशान हुए यात्री
Indian Railways : कैंसिल ट्रेनों का नहीं आया मैसेज, परेशान हुए यात्री

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : शाहजहांपुर स्टेशन पर हो रहे नान इंटरलाकिंग और रिमाडलिंग कार्य के चलते मेगा ब्लाक लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल ने इसके लिए कई ट्रेनें निरस्त करने के साथ कई का मार्ग परिवर्तित किया है। रविवार को जंक्शन आने वाली 04512 नौचंदी, 05128 काशी विश्वनाथ और 04266 जनता एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं 05910 लालगढ़ - डिब्रूगढ़ अवध असम स्पेशल, 02588 जम्मू तवी - गोरखपुर ट्रेनें कानपुर - लखनऊ के रास्ते गुजारी गई। रेलवे द्वारा ट्रेनें कैंसिल होने और उनके रूट बदलने जाने की सूचना मैसेज के जरिए दे दी गई थी। फिर भी कई यात्री जंक्शन पहुंचे। कई यात्रियों ने बताया कि उनको रेलवे का मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है। बता दें कि शाहजहांपुर स्टेशन पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक नान इंटरलाकिंग और रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। वहीं 03152 जम्मूतवी से कोलकाता को जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन का आने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11.51 है। जबकि रविवार को यह ट्रेन दोपहर 2.38 बजे जंक्शन पहुंची। ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को कई घंटे परेशान होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी