Indian Railways : सात नवंबर तक लालकुआं तक चलेगी काठगोदाम-जैसलमेर

Indian Railways पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-पामपुर रेल सेक्शन में मिट्टी का कटान व जलभराव होने के कारण 05013-14 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल को सात नवंबर तक लालकुआं से जैसलमेर व जैसलमेर से लालकुआं चलाने का निर्णय लिया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:57 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:57 AM (IST)
Indian Railways : सात नवंबर तक लालकुआं तक चलेगी काठगोदाम-जैसलमेर
Indian Railways काठगोदाम-जैसलमेर सात नवंबर तक लालकुआं तक चलेगी

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-पामपुर रेल सेक्शन में मिट्टी का कटान व जलभराव होने के कारण 05013-14 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल को सात नवंबर तक लालकुआं से जैसलमेर व जैसलमेर से लालकुआं चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन को लालकुआं-काठगोदाम के मध्य निरस्त किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य ट्रेनों को निर्धारित मार्ग व समय पर काठगोदाम से उनका संचालन शुरु किया गया है। इसमें 02039- 40 नई दिल्ली-काठगोदाम (नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल), 03019-20 हावड़ा-काठगोदाम (बाघ स्पेशल), 04125-26 देहरादून-काठगोदाम स्पेशल देहरादून स्पेशल, 05043-44 लखनऊ-काठगोदाम लखनऊ मेल, 04690-89 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल, 04667- 68 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ स्पेशल, 02091-92 काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी स्पेशल को चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी