Indian Railways : बरेली स्टेशन पर पत्नी छूटी तो चलती ट्रेन से बच्चे सहित कूदा पति, जानिए आगे क्या हुआ

Indian Railway News बरेली स्टेशन पर पत्नी छूटी तो पति ने बच्चे सहित चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। स्टेशन पर यह नजारा देख रेलवे अफसर सहित जहां यात्री हैरान रह गए। वहीं अफसरों ने तत्काल ट्रेन को रुकवा दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:30 PM (IST)
Indian Railways : बरेली स्टेशन पर पत्नी छूटी तो चलती ट्रेन से बच्चे सहित कूदा पति, जानिए आगे क्या हुआ
Indian Railways : बरेली स्टेशन पर पत्नी छूटी तो चलती ट्रेन से बच्चे सहित कूदा पति, जानिए आगे क्या हुआ

बरेली, जेएनएन। Indian Railway News : बरेली स्टेशन पर पत्नी छूटी तो पति ने बच्चे सहित चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। स्टेशन पर यह नजारा देख रेलवे अफसर सहित जहां यात्री हैरान रह गए। वहीं अफसरों ने तत्काल ट्रेन को रुकवा दिया। जिसके बाद पति और बच्चे के सलामत होने पर परिवार को ट्रेन में बिठाकर गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना कर दिया। बरेली जंक्शन प्लेटफार्म पर घटी यह घटना अवध असम स्पेशल ट्रेन की है।

चलती ट्र्रेन मेें चढ़ने का कर रहे थे प्रयास

दरअसल लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ की ओर जाने वाली 05910 अवध असम स्पेशल से अपने निर्धारित समय दोपहर 12.33 बजे बरेली जंक्शन पहुंची। यहां तीन मिनट का स्टाप पूरा करने के बाद ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना होने लगी। इसी दौरान स्टेशन पहुंचे एक दंपती चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते पति और बच्चा तो चलती ट्रेन में चढ़ गया लेकिन पत्नी स्टेशन पर ही छूटने लगी। इधर स्टेशन छोड़ रही गाड़ी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली। पत्नी को स्टेशन पर छूटता देख पति ने बच्चे सहित चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

अफसराें ने टाला हादसा, रुकवाई ट्र्रेन 

यह देख स्टेशन पर मौजूद रेलवे अफसर और अन्य यात्री हैरान रह गए। तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल गार्ड और ड्राइवर को ट्रेन रोकने का मैसेज जारी कर दिया। जिसके बाद ट्रेन रुक गई। इधर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद अफसरों ने बच्चे सहित दंपती को ट्रेन में बिठा दिया। इसके साथ ही ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया।

अधिकारी बोले- ट्रेन नहीं रोकते तो हो जाता हादसा

इस मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अगर वह ट्रेन को नहीं रोकते तो प्लेटफार्म पर हादसा हो सकता था। वहीं यात्रियों का कहना था कि युवक और बच्चा बाल बाल बच गए नहीं तो उनकी जान चली जाती।

chat bot
आपका साथी