Indian Railways : पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर सोमवार से दाैड़ेगी मालगाड़ी, रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, दी हरी झंडी

Indian Railways पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में पीलीभीत से शाहजहांपुर रेलखंड मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित हो गया है। बुधवार को पूर्वोत्तर परिक्षेत्र लखनऊ के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने अन्य अधिकारियाें के साथ निरीक्षण किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:39 PM (IST)
Indian Railways : पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर सोमवार से दाैड़ेगी मालगाड़ी, रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, दी हरी झंडी
Indian Railways : पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर सोमवार से दाैड़ेगी मालगाड़ी, रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण, दी हरी झंडी

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में पीलीभीत से शाहजहांपुर रेलखंड मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित हो गया है। बुधवार को पूर्वोत्तर परिक्षेत्र लखनऊ के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत सहित निर्माण संगठन एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड का निरीक्षण किया। इसके बाद से इस सेक्शन में ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोमवार से इस सेक्शन पर मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड (83किमी) को मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित किए जाने की स्वीकृति 2017-18 में दी गई थी। जिसे परिवर्तित करने में कुल 426.74 करोड़ रुपये भी जारी किए गए। इस सेक्शन को परिवर्तित करने का काम शुरु किए जाने के लिए 30 मई 2018 से इस सेक्शन पर मीटरगेज ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इस कार्य को कई चरणों में पूरा किया गया। प्रथम चरण में पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का कार्य फरवरी 2020 तथा दूसरे चरण में बीसलपुर- शाहबाजनगर रेल खंड का नवंबर 2020 में कार्य पूरा किया गया।

जबकि तीसरे चरण में शाहबाजनगर-शाहजहांपुर रेल खंड का कार्य अगस्त 2021 में पूरा हुआ। शाहजहांपुर-शाहबाजनगर (4.16 किमी) रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्त ने गहन निरीक्षण किया। साथ ही वापसी में शाहबाजनगर-शाहजहांपुर रेल खंड पर स्पीड ट्रायल भी किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त ने मार्गवर्ती पुल, कर्व, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनल आदि का भी गहन निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी