Indian Railway : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब फोन से बुक होंगे एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट

Indian Railway जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आरक्षित टिकटों की तरह जनरल टिकट भी मोबाइल फोन से ही बुक हो जाएंगे। सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने के बाद रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को सुविधा दी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:57 AM (IST)
Indian Railway : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब फोन से बुक होंगे एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट
Indian Railway : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब फोन से बुक होंगे एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट

बरेली, जेएनएन। Indian Railway :  जनरल टिकट के लिए लोगों को काउंटरों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आरक्षित टिकटों की तरह जनरल टिकट भी मोबाइल फोन से ही बुक हो जाएंगे। सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की हरी झंडी देने के बाद रेलवे बोर्ड ने मोबाइल यूटीएस एप की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है।

फिलहाल, शटल सवारी गाड़ियों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली) को एक मार्च से चलाने के लिए पूवरेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। मंडल के छोटे स्टेशनों के काउंटर दुरुस्त किए जा रहे हैं। ट्रेनों के चलने के एक दिन पहले से काउंटर और एप से जनरल टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यूटीएस सिस्टम (अनरिजवर्ड टिकट सिस्टम) में पहले से एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया फीड है। सवारी गाड़ियां चलने और काउंटरों के खुलने से छोटे स्टेशन भी गुलजार हो जाएंगे।

क्यूआर कोड से भी बुक हो जाएंगे जनरल टिकट

यात्री मोबाइल यूटीएस एप के अलावा स्टेशन पहुंचकर भी क्यूआर कोड स्कैन कर जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। देश में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही पूवरेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने कई स्टेशनों पर गेट व टिकट काउंटरों पर स्कैन क्यूआर कोड चस्पा कर दिए थे। 11 माह बाद अब फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही क्यूआर कोड की भी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

वहीं इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा दी जा रही है। यात्री आरक्षित टिकटों की तरह ही जनरल टिकट भी मोबाइल से बुक कर सकेंगे 

chat bot
आपका साथी