Indian Railway : भारी बारिश को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, ट्रेनें निरस्त कर जारी की हेल्पलाइन, देखिए लिस्ट

Indian Railway प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रामपुर काशीपुर लालकुआं रेल सेक्शन में कई स्थानों पर हुए रेलपथ की मिट्टी की कटान व जलभराव के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:59 AM (IST)
Indian Railway : भारी बारिश को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, ट्रेनें निरस्त कर जारी की हेल्पलाइन, देखिए लिस्ट
Indian Railway : भारी बारिश को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, ट्रेने निरस्त कर जारी की हेल्पलाइन, देखिए लिस्ट

बरेली, जेएनएन। Indian Railway : प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम, रामपुर, काशीपुर, लालकुआं रेल सेक्शन में कई स्थानों पर हुए रेलपथ की मिट्टी की कटान व जलभराव के कारण कई ट्रेनों को निरस्त, जबकि कुछ को शार्ट टर्मिनेट तो कुछ के समय में बदलाव करके चलाने के निर्देश जारी किए है। यही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

ट्रेन नंबर - कहां से कहां को - ट्रेन का नाम - निरस्त तारीख

05014 - काठगोदाम-जैसलमेर - रानीखेत स्पेशल - 19 अक्टूबर

05314 - रामनगर-जैसलमेर - कार्बेट पार्क लिंक स्पेशल - 19 अक्टूबर

04126 - देहरादून -काठगोदाम - काठगोदाम स्पेशल - 19 अक्टूबर

04125 - काठगोदाम - देहरादून - देहरादून स्पेशल - 20 अक्टूबर

02040 - नई दिल्ली-काठगोदाम - काठगोदाम शताब्दी स्पेशल - 20 अक्टूबर

02039 - काठगोदाम- नई दिल्ली - नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल - 20 अक्टूबर

02092 - काठगोदाम-देहरादून - दून जनशताब्दी स्पेशल - 20 अक्टूबर

02091 - देहरादून-काठगोदाम - नैनी जनशताब्दी स्पेशल - 20 अक्टूबर

05036 - काठगोदाम-दिल्ली - उत्तरांचल संपर्कक्रांति स्पेशल - 20 अक्टूबर

05356 - रामनगर-दिल्ली - उत्तरांचल संपर्कक्रांति लिंक स्पेशल- 20 अक्टूबर

05035 - दिल्ली-काठगोदाम - उत्तरांचल संपर्कक्रांति स्पेशल - 20 अक्टूबर

05355 - दिल्ली-रामनगर - रामनगर-दिल्ली स्पेशल - 20 अक्टूबर

05351-52 (अप-डाउन) - बरेली सिटी-काशीपुर-बरेली सिटी - बरेली-काशीपुर स्पेशल - 20 अक्टूबर

05331-32 (अप-डाउन) - काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम - काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल - 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक

05363-64 (अप-डाउन) - मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद - मुरादाबाद काठगोदाम स्पेशल - 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक

05366-34 (अप-डाउन) - रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर - रामनगर मुरादाबाद स्पेशल - 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट

- 03019 हावड़ा से काठगोदाम (बाघ स्पेशल) जाने वाली 03019 को बरेली में शार्ट टर्मिनेट 20 अक्टूबर को किया गया है। इस दिन काठगोदाम यह ट्रेन नहीं जाएगी। बल्कि बरेली पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से 20 अक्टूबर को बरेली जंक्शन से हावड़ा के लिए 03020 रवाना होगी।

- 05013 रानीखेत स्पेशल, 05313कार्बेट पार्क स्पेशल ट्रेन को मुरादाबाद में ही शार्ट टर्मिनेट मंगलवार को किया गया। जबकि 20 अक्टूबर को यह ट्रेन 05014,05314 के नंबर से काठगोदाम की जगह मुरादाबाद से चलेगी।- 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया लालकुंआ-बरेली-रामगंगा ब्रिज-मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया।

यह हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी

स्टेशन - हेल्पलाइन नंबर

काठगोदाम - 9368702980

हल्द्वानी - 9368702979

रुद्रपुर - 9368702984

लाल कुआं - 9368702978

chat bot
आपका साथी