Indian Railway Non Interlocking News : शाहजहांपुर में पूरा हुआ नान इंटरलाकिंग का काम, आज से दाैड़ेंगी ट्रेनें

Indian Railway Non Interlocking News पूर्वोत्तर व नार्दन रेलवे के नान इंटरलाकिंग के कार्य बुधवार देर रात पूरे हो गए है। ऐसे में गुरुवार से सामान्य दिनों की तरह ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:10 AM (IST)
Indian Railway Non Interlocking News : शाहजहांपुर में पूरा हुआ नान इंटरलाकिंग का काम, आज से दाैड़ेंगी ट्रेनें
Indian Railway Non Interlocking News : शाहजहांपुर में पूरा हुआ नान इंटरलाकिंग का काम, आज से दाैड़ेंगी ट्रेनें

बरेली, जेएनएन। Indian Railway Non Interlocking News : पूर्वोत्तर व नार्दन रेलवे के नान इंटरलाकिंग के कार्य बुधवार देर रात पूरे हो गए है। ऐसे में गुरुवार से सामान्य दिनों की तरह ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

शाहजहांपुर से पीलीभीत रेल मार्ग पर ब्राडगेज का काम पूरा कराने के लिए 22 जुलाई से ब्लाक लिया गया था। जिसके बाद 19 ट्रेनों को निरस्त कर व 15 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर रेलवे प्रशासन ने मालगोदाम स्थित पक्का तालाब के पास से पूर्वोत्तर लाइन को बड़ी लाइन से जोड़ने का काम भी शुरू करा दिया है। ट्रेनें निरस्त होने की वजह से यात्री रोडवेज बस या फिर निजी वाहन से अपने गतंव्य को जाने को मजबूर हो रहे थे। बुधवार देर रात तक नान इंटरलाकिंग का काम पूरा होने के बाद रेलवे प्रशासन गुरुवार से सामान्य दिनों की तरह ट्रेनों का संचालन शुरू कराने जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त या फिर सितंबर माह से पीलीभीत व शाहजहांपुर रूट पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी