जून के अंतिम सप्ताह में बंद होने वाली ट्रेनें अब चलती रहेंगी, यहां देखें ट्रेनों के नाम पर और नंबर

Indian Railway News रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल की 30 ट्रेनों का संचालन अग्रिम आदेश तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इन ट्रेनों का संचालन जून के अंतिम सप्ताह तक होना था। जिन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया है उनमें बरेली होकर गुजरने वाली नौ जोड़ी ट्रेनें हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:18 PM (IST)
जून के अंतिम सप्ताह में बंद होने वाली ट्रेनें अब चलती रहेंगी, यहां देखें ट्रेनों के नाम पर और नंबर
कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे ने अपनी अधिकांश ट्रेनों को रद कर दिया था।

बरेली, जेएनएन। Indian Railway News : रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की 30 ट्रेनों का संचालन अग्रिम आदेश तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। बता देंं कि इन ट्रेनों का संचालन जून के अंतिम सप्ताह तक होने के निर्देश दिए थे। जिन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया है उसमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली नौ जोड़ी ट्रेनें हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे ने अपनी अधिकांश ट्रेनों को रद कर दिया था। जिसमें कई वो ट्रेनें भी शामिल थींं जिनकी लोगों की बीच खासी डिमांड थी। जब कोरोना संक्रमण कम हुआ तो रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू किया। मगर इनके बंद होने की एक तारीख निर्धारित कर दी थी। सभी ट्रेनों को जून के अंतिम सप्ताह में अलग-अलग तारीख पर बंद होना था। अब जब कोरोना संक्रमण कम हुआ तो रेलवे बोर्ड ने इनके संचालन की तारीख को बढ़ा दी है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अब इन ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक किया जाएगा।

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई अवधि

ट्रेन नंबर - नाम - पहले बंद होने की तारीख

02317- कोलकाता - अमृतसर 30 जून

02318 - अमृतसर-कोलकाता - 2 जुलाई

02325 - कोलकाता-नागालडैम - 24 जून

02326 - नागाल डैम-कोलकाता - 26 जून

02353 - हावड़ा-लालकुंआ - 25 जून

02354 - लालकुंआ-हावड़ा -  26 जून

02371 - हावड़ा-बीकानेर - 28 जून

02372 - बीकानेर-हावड़ा - 01 जुलाई

03429 - मालदा टाउन-आनंद बिहार - 25 जून

03430 - आनंद बिहार-मालदा टाउन - 26 जून

02327 - हावड़ा-देहरादून - 29 जून

02328 - देहरादून-हावड़ा - 30 जून

02369 - हावड़ा-देहरादून - 30 जून

02370 - देहरादून-हावड़ा - 01 जुलाई

03009 - हावड़ा-योगनगर ऋषिकेश - 30 जून

03010 - योगनगर-ऋषिकेश-हावड़ा - 2 जुलाई

03019 - हावड़ा-काठगोदाम - 30 जून

03020 - काठगोदाम-हावड़ा - 02 जुलाई

आला हजरत में बिना टिकट 95 पकड़े गए : मुरादाबाद मंडल में शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत बरेली से भुज जाने वाली 04321 में प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में हुई। अभियान में 95 लोग पकड़े गए। जिनसे एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। 15 जून से शुरू हुए अभियान में 665 लोगों से चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

हावड़ा़-काठगोदाम 30 जून से चलेगी : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक 25 जून से जबकि वापसी में 02354 का संचालन 26 जून से होगा। इसी प्रकार मंडल की प्रमुख ट्रेनों में शामिल 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक का संचालन 30 जून से जबकि वापसी में 03020 का संचालन दो जुलाई से होगा। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों जोड़ी ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर ही सफर की अनुमति दी गई है।

कुदेशिया फाटक अंडरपास बनाए जाने तक न किया जाए बंद : कुदेशिया फाटक को इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों द्वारा गुरुवार की रात को बंद किया जाना था। लेकिन विरोध के चलते टीम वापस लौट आई। शुक्रवार को शहर विधायक अरूण कुमार ने डीआरएम इज्जतनगर आशुतोष पंत से मुलाकात कर उन्हें पत्र दे अंडरपास बन जाने के बाद ही इस क्रासिंग को बंद किए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी