Indian Railway News : रेलवे के चेकिंग अभियान में हुई डेढ़ लाख की आय, पुलिस के 45 सिपाही सहित फंसे 246 यात्री

Indian Railway News ट्रेनों में बिना टिकट सफर करना दंडनीय अपराध है। कोरोना संक्रमण काल के बाद अधिकांश ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकट से ही सफर करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा वेटिंग आरएसी समेत अन्य किसी भी टिकट पर सफर की अनुमति नहीं है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:43 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:43 PM (IST)
Indian Railway News : रेलवे के चेकिंग अभियान में हुई डेढ़ लाख की आय,  पुलिस के 45 सिपाही सहित फंसे 246 यात्री
Indian Railway News : रेलवे के चेकिंग अभियान में हुई डेढ़ लाख की आय

बरेली, जेएनएन। Indian Railway News : ट्रेनों में बिना टिकट सफर करना दंडनीय अपराध है। कोरोना संक्रमण काल के बाद अधिकांश ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकट से ही सफर करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा वेटिंग, आरएसी समेत अन्य किसी भी टिकट पर सफर की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके लोग बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए मुरादाबाद रेल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान चला रखा गया। मंगलवार को 45 पुलिसकर्मी समेत 246 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया। जिनसे एक लाख 50 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।

मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के निर्देशन में चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान के तहत जंक्शन में 02232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, 09270 पोरबंदर-मोतिहारी स्पेशल, 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम स्पेशल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है। तीनों ट्रेनों में कुल 45 पुलिकर्मी समेत 246 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। जंक्शन सीआइटी लाइन भावेश शर्मा के मुताबिक पकड़े लोगों से जुर्माने के रूप में एक लाख 50 हजार तीन सौ रुपये वसूल किए गए।

पकड़े गए तीन अवैध वेंडर

ट्रेनों में बिना लाइसेंस के गुटखा व खाद्य सामग्री बेचने वाले तीन अवैध वेंडरों को टिकट चेकिंग अभियान के तहत पकड़ा है। जिन्हें बरेली जंक्शन पर आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ ने तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। जंक्शन आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि जंक्शन के सीआइटी लाइन भावेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चल रहा था। जिसमें टीटीई ने लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 05910 अवध असम स्पेशल में बिना अनुमति के ट्रेन में खाद्य सामग्री व गुटखा आदि बेचने वाले तीन लोगों को पकड़ कर उनके सुपुर्द किया गया है। पकड़े गए लोगों में रामपुर निवासी नितिन पाल, अजीत व डबल फाटक मुरादाबाद निवासी विशाल हैं। जिनके खिलाफ ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी