Indian Railway News : आइआरसीटीसी बढ़ाने जा रहा वेंडरों की लाइसेंस फीस, जानिये कितनी हो जाएगी फीस

IRCTC increase license fee of vendors कोरोना संक्रमण काल के दौरान आइआरसीटीसी ने वेंडरों को राहत देते हुए लाइसेंस फीस को 30 फीसद कम कर दिया था। दरअसल ट्रेनों का संचालन न होने पर भी ठेकेदारों को लाइसेंस फीस देना भारी पड़ रहा था।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:27 PM (IST)
Indian Railway News : आइआरसीटीसी बढ़ाने जा रहा वेंडरों की लाइसेंस फीस, जानिये कितनी हो जाएगी फीस
बरेली जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर लगभग 14 से 15 स्टाल हैं।

बरेली, जेएनएन। IRCTC increase license fee of vendors : कोरोना संक्रमण काल के दौरान आइआरसीटीसी ने वेंडरों को राहत देते हुए लाइसेंस फीस को 30 फीसद कम कर दिया था। दरअसल ट्रेनों का संचालन न होने पर भी ठेकेदारों को लाइसेंस फीस देना भारी पड़ रहा था। मगर अब एक बार फिर पुरानी लाइसेंस फीस बहाल हो सकती है। बरेली जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर लगभग 14 से 15 स्टाल हैं। जंक्शन के अधिकारियों के मुताबिक इनमें सभी की सालाना लाइसेंसिंग फीस लाखों में है। ट्रेनों का संचालन अब रेलवे द्वारा पूरे जोर के साथ किया जा रहा है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि स्टाल लगाने वाले ठेकेदारों को दी जाने वाली राहत वापस ली जा सकती है। हालांकि मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय से अभी इसको लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं हुई है। पुरानी फीस अभी स्टाल संचालक देने की स्थिति में नहीं हैं। मुख्यालय से इस पर चर्चा जरूर चल रही है। नई गाइड लाइन आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल तो स्टाल संचालकों को दी जाने वाली राहत जारी रहेगी।

18 साल के बाद ही चलांए वाहन, हादसों में आएगी कमी : यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह नवंबर वर्ष 2021 के तहत यातायात पुलिस और राष्ट्रीय सेवा योजना बरेली कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली अयूब खान चौराहे से शुरू होकर चौकी चौराहा बरेली तक संपन्न हुई। इस रैली के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा सड़कों पर लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

बताया गया कि जब तक कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु को पूर्ण नही कर लेता, तब तक वे किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग ना करें। इस मौके पर डाक्टर एमपी सिंह, डा यथार्थ गौतम एवं डा बृजवास कुशवाहा सहित रजत, आनन्द सिंह, हर्षदीप जग्गी, अनुभव गंगवार रितेश पांडे सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी