Indian Railway News : बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट उद्यमियों से माल बुकिंग के लिए करेगी संपर्क

Indian Railway News कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्री ट्रेनों में सवारियां कम होने से कई ट्रेनें निरस्त हैं। घटते राजस्व को देखते हुए रेलवे की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को एक बार फिर से एक्टिव की गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 03:56 PM (IST)
Indian Railway News : बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट उद्यमियों से माल बुकिंग के लिए करेगी संपर्क
Indian Railway News : बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट उद्यमियों से माल बुकिंग के लिए करेगी संपर्क

बरेली, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्री ट्रेनों में सवारियां कम होने से कई ट्रेनें निरस्त हैं। घटते राजस्व को देखते हुए रेलवे की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को एक बार फिर से एक्टिव की गई है। इज्जतनगर रेल मंडल की एक्सप्रेस और पैसेंजर करीब 20 गाड़ियों का संचालन आगामी आदेशों तक के लिए रोका गया है।

पिछले वर्ष कोरोना काल की तरह इस बार भी वाणिज्य विभाग की टीम को मालाभाड़ा अधिक लोडिंग पर ध्यान देने को कहा गया है। इज्जतनगर रेल मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को सक्रिय किया गया है। जो कि उद्यमियों और व्यापारियों से संपर्क कर माल बुकिंग को बढ़ावा देंगे। इज्जतनगर मंडल में पांच माल लोडिंग अनलोडिंग साइट हैं। जिसमें रुद्रपुर, भोपतपुर, बीसलपुर, पीलीभीत और बहेड़ी में लोडिंग साइट बनी हुई है। बता दें कि पिछले साल मालगाड़ियों का संचालन बेहतर होने के कारण रेलवे ने जबरदस्त कमाई की थी। दूसरे राज्यों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति होती रहे, इसके लिए मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी