बरेली से गुजरने वालींं 22 ट्रेनें चार दिन रहेंगी निरस्त, 36 ट्रेनों को आधी दूरी तक चलाया जाएगा, यहां देखें निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway News मुरादाबाद मंडल के लक्सर-हरिद्वार रेल खंड पर दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद लक्सर स्टेशन पर मेनलाइन मुरादाबाद-सहारनपुर से जोड़ा जाना है। जिसको लेकर 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:30 AM (IST)
बरेली से गुजरने वालींं 22 ट्रेनें चार दिन रहेंगी निरस्त, 36 ट्रेनों को आधी दूरी तक चलाया जाएगा, यहां देखें निरस्त ट्रेनों की लिस्ट
37 ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी और 13 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा।

बरेली, जेएनएन। Indian Railway News : मुरादाबाद मंडल के लक्सर-हरिद्वार रेल खंड पर दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद लक्सर स्टेशन पर मेनलाइन मुरादाबाद-सहारनपुर से जोड़ा जाना है। जिसको लेकर 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया। जबकि 37 ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी और 13 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा।

02192-91 जबलपुर - हरिद्वार ट्रेन निरस्त रहेगी। चंडीगढ़ - गोरखपुर त्योहार स्पेशल 01656, वाराणसी - श्री वैष्णोदेवी कटरा 01653, वाराणसी - भटिंडा त्योहार स्पेशल 01635-36, अमृतसर - कोलकाता अकाल तख्त स्पेशल 02318, कोलकाता - नागल डैम गुरमुखी सुपरफास्ट स्पेशल 02325, अमृतसर - कोलकाता 02358 आदि ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। इसके अलावा 05001 मुजफ्फरपुर - देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 05005-06 गोरखपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 04229-30 प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश, 03009-10 हावड़ा - योगनगरी ऋषिकेश, 02370 - 69 हावड़ा-देहरादून कुंभ स्पेशल, 02327 - 28 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस आदि ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

इसी प्रकार इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर भारी वर्षा से शंटिंग नेक ब्लाक हो जाने के कारण ट्रेन नंबर 05381 - 05370 लालकुआं-कासगंज स्पेशल का मेंटीनेंस डेमू शेड, सीबीगंज में अस्थाई रूप से किए जाने के चलते इन दोनों ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन-शार्ट ओरिजिनेशन इज्जतनगर स्टेशन पर किया जाएगा। 05381 कासगंज - लालकुंआ स्पेशल 25 से 27 अक्टूबर तक इज्जतनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह इज्जतनगर से लालकुंआ के मध्य निरस्त रहेगी। 05370 लालकुंआ - कासगंज विशेष गाड़ी 26 से 28 अक्टूबर तक इज्जतनगर से शार्ट आरिजिनेट होगी। यह गाड़ी लालकुंआ से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी।

chat bot
आपका साथी