Indian Railway : IRCTC की होटल बुकिंग योजना पर लगा ब्रेक, जानिए क्या आ रही दिक्कत

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है। ऐसे में बीते वर्ष हवाई यात्रा की टिकट बुकिंग की तरह ही होटल आदि की उपलब्धता किये जाने की व्यवस्था की गयी थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:25 PM (IST)
Indian Railway :  IRCTC की होटल बुकिंग योजना पर लगा ब्रेक, जानिए क्या आ रही दिक्कत
Indian Railway : आइआरसीटीसी की होटल बुकिंग योजना पर लगा ब्रेक, जानिए क्या आ रही दिक्कत

बरेली, जेएनएन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है। ऐसे में बीते वर्ष हवाई यात्रा की टिकट बुकिंग की तरह ही होटल आदि की उपलब्धता किये जाने की व्यवस्था की गयी थी। जिसमे हर बजट के होटल उपलब्ध कराए जाने थे। इसके लिए आइआरसीटीसी ने काफी प्रचार-प्रसार भी किया था। लेकिन अचानक ये योजना ठंडे बस्ते में चली गई, इसकी वजह को लेकर अभी अफसर भी पशोपेश में हैं।

आइआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को उनके गंतव्य पर होटल, लॉज, डॉरमेट्री की सुविधा उपलब्ध कराई जानी थी। इस योजना पर शुरुआत में काम बहुत तेजी से हुआ भी लेकिन, आवेदन आते ही रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क पर आइआरसीटीसी को निर्णय लेना था, पर अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। इसके चलते होटल, लॉज संचालक, डॉरमेट्री संचालक आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं।

दो तरह का शुल्क है मुख्य समस्या

आइआरसीटीसी ने रजिस्ट्रेशन का दो तरह का शुल्क तय किया है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से पंजीकृत होटल के लिए 10,000 रुपये रखा गया है तो अन्य के लिए 20,000। दो तरह का यह शुल्क ही समस्या बन गया है।

होटल की चार श्रेणियां की गई हैं तय

-ए श्रेणी में केंद्र और राज्य सरकार से संचालित होटल, लॉज, रिसॉर्ट और हॉलीडे होम रखा गया है। इनके लिए कोई शुल्क नहीं है।

-बी श्रेणी में शामिल होटलों व गेस्टहाउस आदि के लिए 20,000 रुपये का शुल्क तय है।

-सी श्रेणी में एसोसिएशन से पंजीकृत होटलों के लिए 10,000 रुपये शुल्क देना होगा।

-डी श्रेणी में वो होटल शामिल होंगे, जो एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं। इन्हें भी 20,000 रुपये शुल्क देना होगा।

रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर जैसे ही निर्देश आ जाएंगे, आवेदन लेने का क्रम शुरू कर दिया जाएगा। योजना का लाभ जल्द ही यात्रियों को मिलेगा। - अमित सिन्हा, प्रबंधक आइआरसीटीसी

chat bot
आपका साथी