Indian Railways: आज काठगोदाम से चलेगी बाघ एक्सप्रेस, दिल्ली से रवाना से होगी जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस

Indian Railways रेलवे ने आज निरस्त रहने वाली गाड़ी काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03020 यानि बाघ एक्सप्रेस का संचालन करने का निर्णय लिया है।ये गाड़ी बुधवार को काठ गोदाम से चलेगी। वहीं जैसलमेर कोठगोदाम दिल्ली से जैसलमेर लिए रवाना होगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:11 PM (IST)
Indian Railways: आज काठगोदाम से चलेगी बाघ एक्सप्रेस, दिल्ली से रवाना से होगी जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस
Indian Railways: आज काठगोदाम से चलेगी बाघ एक्सप्रेस, दिल्ली से रवाना से होगी जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस

बरेली, जेएनएन। Indian Railways: रेलवे ने आज निरस्त रहने वाली गाड़ी काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03020 यानि बाघ एक्सप्रेस का संचालन करने का निर्णय लिया है।ये गाड़ी बुधवार को काठ गोदाम से चलेगी। वहीं जैसलमेर कोठगोदाम दिल्ली से जैसलमेर लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि भारी बारिश को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही उसने कई गाड़ियों को निरस्त करते हुए हेल्प लाइन नंबरों को भी जारी किया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में 18 अक्टूबर, 2021 को भारी बारिश हुई थी। जिसके कारण इज्जतनगर मण्डल के काठगोदाम-रामपुर एवं काशीपुर-लालकुंआ रेलखण्डों में विभिन्न स्थानों पर हुए रेलपथ की मिट्टी का कटान एवं जलभराव के कारण गाड़ियों का निरस्त कर दिया था। जिसमें अब रेलवे ने संशोधन किया है।

chat bot
आपका साथी