India Post Payment Bank :इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की होम बैंकिंग के लिए अब देना होगा चार्ज

India Post Payment Bank डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बरेली मंडल में दो लाख से अधिक खाताधारक है। इन खाताधारकों को अब घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एक अगस्त से 20 रुपये का चार्ज देना होगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:03 PM (IST)
India Post Payment Bank :इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की होम बैंकिंग के लिए अब देना होगा चार्ज
India Post Payment Bank :इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की होम बैंकिंग के लिए अब देना होगा चार्ज

बरेली, जेएनएन। India Post Payment Bank : डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बरेली मंडल में दो लाख से अधिक खाताधारक है। इन खाताधारकों को अब घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एक अगस्त से 20 रुपये का चार्ज देना होगा। इसके साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी चार्ज भी लगेगा। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के लिए यह नई व्यवस्था एक अगस्त से लागू कर चुका है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सुविधाओं का लाभ अभी तक निश्शुल्क देता था, लेकिन एक अगस्त से अब इन पर शुल्क वसूला जाएगा। जो ग्राहक शाखा के एक किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं, उनसे कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। उनके लिए यह सुविधा पहले की तरह निश्शुल्क रहेगी। वहीं खाताधारकों को फंड ट्रांसफर करने पर, दूसरे खातों में रुपये भेजने पर, डाकघर की योजनाएं जैसे पीपीएफ, आरडी, सुकन्या समृद्धि खाता, एलएआरडी के लिए, बिल पेमेंट्स के लिए असिस्टेड यूपीआइ, कैश जमा व निकासी के लिए 20 रुपये चार्ज देना होगा। जबकि नया खाता खोलने, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेशन, पैन अपडेशन, नामिनी अपडेशन, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अलावा कुछ और अन्य योजनाओं को भी निश्शुल्क रखा गया है।

chat bot
आपका साथी