बरेली के अर्बन सीएचसी में लैब टेक्नीशियन से अभद्रता, थाने में दी तहरीर

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का क्रम जारी है। जिसके चलते शनिवार को अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टैक्नीशियन से अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:06 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:06 PM (IST)
बरेली के अर्बन सीएचसी में लैब टेक्नीशियन से अभद्रता, थाने में दी तहरीर
बरेली के अर्बन सीएचसी में लैब टेक्नीशियन से अभद्रता, थाने में दी तहरीर

बरेली, जेएनएन। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का क्रम जारी है। जिसके चलते शनिवार को अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टैक्नीशियन से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडित लैब टैक्नीशियन ने थाने में तहरीर दी है।

सुभाष नगर के अर्बन सीएचसी में कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं। यहां एंटीजन टेस्ट होते हैं। शनिवार को सुबह एलटी जांच शुरू करने जा रहा था, इसी समय एक युवक खुद को भाजपा नेता बताते हुए आया और पहले जांच करने की कहने लगा। एलटी ने नाम पता लिखाने की बात कही तो वह अभद्रता करने लगा। काफी देर हंगामे के बाद वह चला गया, इसके कुछ देर बाद वह अन्य युवकों को लेकर आया और एलटी के साथ हाथापाई की। इस मामले में सुभाष नगर थाने में तहरीर दी गई है। 

chat bot
आपका साथी