बरेली के इस मामले में डाक्टरों की टीम करेगी मौत की जांच, अदालत में तलब की जांच रिपाेर्ट

कोर्ट ने मरीज की मौत के मामले की जांच सीएमओ को सौंपी है। सीएमओ डाक्टरों की टीम बना कर मामले की जांच कराएंगे। अदालत ने जांच रिपोर्ट तलब की है। शांति विहार निवासी कौशल किशोर शर्मा ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि पत्नी के पेट में रसोली थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:57 AM (IST)
बरेली के इस मामले में डाक्टरों की टीम करेगी मौत की जांच, अदालत में तलब की जांच रिपाेर्ट
बरेली के इस मामले में डाक्टरों की टीम करेगी मौत की जांच, अदालत में तलब की जांच रिपाेर्ट

बरेली, जेएनएन।  : कोर्ट ने मरीज की मौत के मामले की जांच सीएमओ को सौंपी है। सीएमओ डाक्टरों की टीम बना कर मामले की जांच कराएंगे। अदालत ने जांच रिपोर्ट तलब की है। शांति विहार निवासी कौशल किशोर शर्मा ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि पत्नी मीरा देवी के पेट में रसोली थी। बीते वर्ष 27 जुलाई को निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया था। डाक्टरों ने उन्हें खून का इंतजाम करने ब्लड बैंक भेज दिया। लौटने पर मरीज अस्पताल में नहीं मिला। मरीज की दूसरे निजी अस्पताल में मिली। पुलिस को सूचना दी तो अगले दिन लाश का पोस्टमार्टम हुआ। पीड़ित ने बताया कि उसने मरीज को एक अस्पताल में भर्ती कराया था तो लाश दूसरे अस्पताल में कैसे पहुंची। इस मामले की जांच कराया जाना बेहद जरूरी है। डाक्टरों ने लापरवाही करके उसकी पत्नी की हत्या की है। इस मामले में अदालत डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे। सीजेएम अतुल चौधरी ने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ से तलब की है। मामले की अगली सुनवाई नौ दिसंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी