बैरियर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में दारोगा समेत चार को कोर्ट ने जेल भेजा, जानिये पुलिस वालों पर किसके आदेश पर हुई थी कार्रवाई

बैरियर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में स्पेशल कोर्ट एंटी करप्शन- द्वितीय ने आरोपित दारोगा व तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आइजी मुरादाबाद को सूचना मिली कि जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद के जाफराबाद बैरियर पर वाहनों से अवैध वसूली होती है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 04:05 PM (IST)
बैरियर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में दारोगा समेत चार को कोर्ट ने जेल भेजा, जानिये पुलिस वालों पर किसके आदेश पर हुई थी कार्रवाई
आइजी मुरादाबाद के निर्देश पर हुई थी आरोपितों पर कार्रवाई।

बरेली, जेएनएन। बैरियर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में स्पेशल कोर्ट एंटी करप्शन- द्वितीय ने आरोपित दारोगा व तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आइजी मुरादाबाद को सूचना मिली कि जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद के जाफराबाद बैरियर पर वाहनों से अवैध वसूली होती है। उन्होंने मौके पर पुलिस भेजकर चेक कराया तो आरोप सही मिले। पुलिस ने घेराबंदी करके सादे कपड़ों में सचिन शर्मा, हर्षवर्धन व मुहम्मद शाकिर को हिरासत में लिया। जो सब्जी वाले वाहनों से 100 रुपये व बड़े वाहनों से 200 रुपये प्रति वाहन वसूल रहे थे। पुलिस ने छिपकर वारदात की वीडियो भी बनाई। तीनों आरोपितों ने बताया कि पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा रामेश्वर सिंह, सिपाही आशीष व दीवान जफरुद्दीन रकम वसूल कर इंस्पेक्टर नजीबाबाद सत्य प्रकाश सिंह को भेजते हैं। आरोपित जफरुद्दीन व आशीष मौके से भाग गए। पुलिस ने दारोगा रामेश्वर सिंह को मौके से गिरफ्तार करके हजारों की रकम भी बरामद कर ली। गुरुवार को चारों आरोपितों को स्पेशल जज पीसी एक्ट-द्वितीय मोहम्मद अहमद खान की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोप है कि इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। स्पेशल जज ने विवेचक को निजी तौर पर कोर्ट में तलब कर लिया है। कोर्ट ने आदेश में लिखा कि विवेचक स्पष्टीकरण दें कि उसने आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई में शिथिलता क्यों बरती। अन्यथा विवेचक के खिलाफ डीजीपी को सूचित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी