Coronavirus Infection News : पीलीभीत में 13 कोरोना संक्रमित मिले, पुरनपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

Coronavirus Infection News कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप पीलीभीत में तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन माह से एक या दो केस प्रतिदिन सामने आ रहे थे। अप्रैल के शुरुआती दिनों से यह आंकड़ा बढ़कर तीन से छह के बीच हो गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 02:55 PM (IST)
Coronavirus Infection News : पीलीभीत में 13 कोरोना संक्रमित मिले, पुरनपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत
प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के केसों ने लगभग चार माह बाद दहाई का आंकड़ा छुआ है।

बरेली, जेएनएन। Coronavirus Infection News : कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप पीलीभीत में तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन माह से एक या दो केस प्रतिदिन सामने आ रहे थे। अप्रैल के शुरुआती दिनों से यह आंकड़ा बढ़कर तीन से छह के बीच हो गया। लेकिन शुक्रवार को देर रात आई रिपोर्ट में तेरह संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनमें आठ संक्रमित तो मरौरी ब्लाक क्षेत्र से ही संबंधित हैं। प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के केसों ने लगभग चार माह बाद दहाई का आंकड़ा छुआ है। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में शहर के मुहल्ला साहूकारा निवासी 69 वर्षीय महिला व मुहल्ला बशीर खां निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। शहर के गीता मंदिर निकट निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जांच कराई थी। बीसलपुर नगर के मुहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।ग्राम अकबरगंज निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। ग्राम सिरसा सिरदहा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरौरी विकास खंड के ग्राम ठाकुर द्वारा निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंसार नगर निवासी 60 वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है। मंडरिया निवासी 48 वर्षीय महिला कोविड-19 पॉजिटिव मिली है। लिंथैड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ग्राम अब्दुल रहीम निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हुलकारी ढकिया निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। बस्थाना निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना संक्रमित युवक की मौत, किया गया सुपुर्दे खाक

पूरनपुर नगर के मुहल्ला खानकाह निवासी शरीफ की शनिवार सुबह हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां जांच के दौरान संक्रमित पाए गए। हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर कर दिया गया। पीलीभीत में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को कोविड-19 के नियमों के तहत ब्लॉक रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी