UP Panchayat Chunav 2021 : बरेली के मीरगंज में गलत चुनाव चिह्न आवंटन पर प्रत्याशियों ने किया हंगामा, एमबीए करने के बाद ग्राम प्रधान बनने की राह पर चलीं प्रिया मौर्य ने पकड़ा मामला

UP Panchayat Chunav 2021 स्थानीय ब्लॉक सभागार पर प्रतीक चिन्ह आवंटन के दौरान सिंधौली गांव प्रधान के हड़बड़ाहट में गलत चुनाव चिन्ह बांट दिए।लोगो के हंगामा करने पर पुनः वितरण किया गया।प्रधान पद प्रत्याशी प्रिया मौर्य को पहले किताब चुनाव चिन्ह मिला बाद में इमली को थमाया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:35 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021 : बरेली के मीरगंज में गलत चुनाव चिह्न आवंटन पर प्रत्याशियों ने किया हंगामा, एमबीए करने के बाद ग्राम प्रधान बनने की राह पर चलीं प्रिया मौर्य ने पकड़ा मामला
निर्वाचन अधिकारी रोहित सिंह ने स्वीकार किया कि चुनाव चिन्ह गलत बट गए थे।

बरेली, जेएनएन।UP Panchayat Chunav 2021 : स्थानीय ब्लॉक सभागार पर प्रतीक चिन्ह आवंटन के दौरान सिंधौली गांव प्रधान के हड़बड़ाहट में गलत चुनाव चिन्ह बांट दिए।लोगो के हंगामा करने पर पुनः वितरण किया गया।प्रधान पद प्रत्याशी प्रिया मौर्य को पहले किताब चुनाव चिन्ह मिला, बाद में इमली को थमाया गया। ब्लॉक क्षेत्र की सबसे अधिक मतदाताओं वाली इस गांव पंचायत में नौ प्रधान पद प्रत्याशी है। इस गांव से प्रिया मौर्य प्रत्याशी है जो एमबीए है जिन्होंने इस त्रुटि को स्थल पर ही पकड़ लिया।दूसरी घटना नगरिया सादात गांव की है।गांव पंचायत सदस्य पद हेतु राजेश ने चार अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किया।जांच के दौरान सही बताया गया।आज जब चुनाव चिन्ह लेने पहुंचा तब बताया गया कि नामांकन खारिज हो चुका है।इन सभी को लेकर रात आठ बजे तक लोग हंगामा करते रहे।मौजूद पुलिस ने समझा बुझाकर लोगो को शांत किया।निर्वाचन अधिकारी रोहित सिंह ने स्वीकार किया कि सिंधौली गांव पंचायत के प्रधान पद के चुनाव चिन्ह गलत बट गए थे जिन्हें बाद में सही किया गया।

chat bot
आपका साथी