बरेली में आज दोपहर दो से चार बजे तक महिलाएं और बच्चे डीएम से सीधे करेंगे 'हक की बात"

मिशन शक्ति अभियान के तहत आज महिलाएं और बच्चे जिलाधिकारी के साथ सीधे हक की बात करेंगे। डीएम से वेबिनार डेडिकेटेड फोन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि के जरिए हक की बात हो सकेगी। वह अपने सुझाव भी देंगी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:24 AM (IST)
बरेली में आज दोपहर दो से चार बजे तक महिलाएं और बच्चे डीएम से सीधे करेंगे 'हक की बात"
महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का मौका मिलेगा। वहीं, उनकी हिचक भी दूर होगी

बरेली, जेएनएन। मिशन शक्ति अभियान के तहत आज महिलाएं और बच्चे जिलाधिकारी के साथ सीधे 'हक की बात करेंगे। डीएम से वेबिनार, डेडिकेटेड फोन लाइन, वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि के जरिए हक की बात हो सकेगी। दो घंटे तक चलने वाले हक की बात में स्थानीय समस्याओं के साथ यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता में समस्या आदि पर अपने सुझाव देंगी। डीएम मौके पर ही संबंधित समस्या के निस्तारण के आदेश देंगे।
हर जिले के प्रोबेशन अधिकारी को पहले ही अपने जिले के जिलाधिकारी से तालमेल कर समय निर्धारित करने का निर्देश दिया जा चुका है। प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि बरेली में दोपहर दो से शाम चार बजे तक का समय तय हुआ है। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय के मुताबिक आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का मौका मिलेगा। वहीं, उनकी हिचक भी दूर होगी।

समस्या के साथ सुझाव भी रख सकतीं
महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि समस्या रखने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर भी डीएम से सीधे बात कर सकती हैैं।

इन असुरक्षित स्थानों की भी दे सकतीं हैं सूचना 
-        विद्यालय के पास शराब की दुकान।
-        विद्यालय के समय आस-पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा।
-        किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना।
-        आने-जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अंधेरे में असुरक्षित माहौल।
-        विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, भेदभाव रहित वातावरण का न होना।
-        घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होना।

इस तरह कर सकते बात

विषय : मिशन शक्ति जूम मीटिंग
समय : 25 नवंबर, दोपहर दो से चार बजे।

chat bot
आपका साथी