ट्रेन से मुंबई जाना है तो कुछ जरूरी रिपोर्ट रखना जरूरी है, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इज्जतनगर मंडल की उत्तराखंड से चलने वाली रामनगर बांद्रा स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किया है। जिसका सभी यात्रियों को पालन करना अनिवार्य है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:34 PM (IST)
ट्रेन से मुंबई जाना है तो कुछ जरूरी रिपोर्ट रखना जरूरी है, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
बिना मास्क मिलने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

बरेली, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इज्जतनगर मंडल की उत्तराखंड से चलने वाली रामनगर बांद्रा स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किया है। जिसका सभी यात्रियों को पालन करना अनिवार्य है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जारी एसओपी के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों को यात्रा करने से पूर्व सभी यात्रियों को यात्रा के 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त करनी होगी। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन व मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। बिना मास्क मिलने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी