बीमार हैं तो अस्पताल न जाएं, इन नंबरों पर फोन करके डॉक्टर से परामर्श लें

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों ने ओपीडी बंद कर दी। जिससे मरीजों के इलाज और जरूरी परामर्श नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को दूर करने के लिए जिले के प्रमुख सरकारी अस्पतालों ने अपने-अपने नंबर जारी किए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:23 AM (IST)
बीमार हैं तो अस्पताल न जाएं, इन नंबरों पर फोन करके डॉक्टर से परामर्श लें
ओपीडी बंद होने के बाद से मरीजों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए जारी किए नंबर।

बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों ने ओपीडी बंद कर दी। जिससे मरीजों के इलाज और जरूरी परामर्श नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को दूर करने के लिए जिले के प्रमुख सरकारी अस्पतालों ने अपने-अपने नंबर जारी किए हैं। इनमें जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और राजकीय आयुर्वेदिक कालेज व चिकित्सालय शामिल हैं।बीमार लोग और उनके परिवार वाले इन नंबरों पर कॉल करके परामर्श ले सकते हैं।

जिला अस्पताल 

डॉ.राजीव गुप्ता फिजीशियन 8979881882 सुबह आठ से दोपहर 12 बजे

डॉ.जेपी मौर्य जनरल सर्जन 9412417914 सुबह आठ से दोपहर 12 बजे

डॉ.संजय सिंह आर्थो सर्जन 9935982230 दोपहर 12 से शाम चार बजे

डॉ. संजय कुमार आई सर्जन 9411830520 दोपहर 12 से शाम चार बजे

डॉ. एलके सक्सेना ईएनटी सर्जन 9359648114 दोपहर 12 से शाम चार बजे

डॉ.करमेंद्र पीडियाट्रीशियन 9412178700 शाम चार से आठ बजे तक

डॉ.आशीष कुमार मनोरोग विशेषज्ञ 9411487005 शाम चार से आठ बजे तक

जिला महिला चिकित्सालय

इमरजेंसी नंबर 6398752634 24 घंटे

डॉ.शैव्या 9997699379 सुबह दस से दोपहर 2 बजे तक

डॉ.स्वाति अग्रवाल 8194083535 दोपहर 12 से दोपहर तीन बजे तक

डॉ.सुल्ताना 9412603483 दोपहर 12 से शाम छह बजे तक

राजकीय महिला आयुर्वेदिक कालेज व चिकित्सालय

डॉ. प्रेम प्रकाश गंगवार - चिकित्सालय प्रभारी मो 0 नं0-9457605815 

टेलीमेडिसिन ओपीडी 

प्रो. प्रीति शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ 9411919529

डा. देवकी नंदन शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ 9458128798

डा. मनोज कुरील शल्यज्ञ एवं गुद रोग विशेषज्ञ 9935173477

डा. प्रेम प्रकाश गंगवार काय चिकित्सा-पेट व उदर रोग 9457605815

डा.संतोष कुमार काय चिकित्सा-चर्म रोग 7500060439

डा. जितेंद्र कुमार शालाक्य-नेत्र रोग 9532102036

डा. शान्तुल गुप्ता काय चिकित्सा-पंचकर्म 9410082713

डा. नितिन शर्मा काय चिकित्सा, मधुमेह, अन्य रोग 9557275726

डा. अनिल कुमार काय चिकित्सा- हृदय रोग 9415066685

डा. उज्मा फात्मी शल्यज्ञ एवं गुद रोग विशेषज्ञ 8273047868

डा. अविनाश वर्मा काय चिकित्सा-रसायन, वाजीकरण 9690678976

डा. पूर्णिमा राव बाल रोग विशेषज्ञ 9454192438

डा. अजय कुमार स्वस्थवृत्त एवं योग 7007705095

डा. दीप शिखा जोशी स्त्री रोग विशेषज्ञ 9410404454

डा. रमेश कुमार गौतम बाल रोग विशेषज्ञ 9450361310

डा. अतुल कुमार स्वस्थवृत्त एवं योग 9690356446

नोट - सुबह 10 से पांच बजे तक फोन कर सुझाव ले सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी