Bareilly Wheat purchasing News : बरेली में बारिश हुई तो खराब हो सकता है हजारों क्विंटल गेहूं, क्रय केंद्रों पर खुले में पड़ा है गेहूं

Bareilly Wheat purchasing News जनपद के गेहूं क्रय केंद्रों पर इन दिनों गेहूं खरीद काफी तेजी से हो रही है।लेकिन क्रय केंद्रों पर गेहूं अभी तक बाहर खुले में ही पड़ा है इनके उठान का काम काफी धीमा है।जबकि चक्रवाती तूफान टाक्टे के चलते मौसम खराब हो गया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:48 AM (IST)
Bareilly Wheat purchasing News : बरेली में बारिश हुई तो खराब हो सकता है हजारों क्विंटल गेहूं, क्रय केंद्रों पर खुले में पड़ा है गेहूं
गेहूं को भीगने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Wheat purchasing News : जनपद के गेहूं क्रय केंद्रों पर इन दिनों गेहूं खरीद काफी तेजी से हो रही है।लेकिन क्रय केंद्रों पर गेहूं अभी तक बाहर खुले में ही पड़ा है, इनके उठान का काम काफी धीमा है।जबकि चक्रवाती तूफान टाक्टे के चलते बरेली का मौसम खराब हो गया है।बदली छाई रहती है, कभी भी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने भी बारिश की आशंका जताते हुए पुर्वानुमान जारी किया है।ऐसे में यदि बारिश हो गई तो ये क्रय केंद्रों पर बाहर पड़ा गेहूं गीला होकर खराब हो जाएगा।इसके बाद भी गेहूं को भीगने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।

वैसे कुछ केंद्रों पर गेहूं तौल के बाद बोरोंं में भरकर अंदर रखे गए हैं लेकिन ज्यादातर अभी बाहर ही पड़ा है।फरीदपुर के रंपुरिया क्रय केंद्र की बात करें तो यहां पर गेहूं बोरों में तो भरा गया है लेकिन उन्हें बाहर ही खुले में रखा गया है।हालांकि बारिश को देखते हुए उन पर तिरपाल डाल दिया गया है।लेकिन बोरों में जितना गेहूं है उससे कहीं ज्यादा ऐसे ही खुले में पड़ा है।उसकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।केंद्र प्रभारी और मौजूद स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गेहूं का उठान रोज हो रहा है। जितना तिरपाल हमारे पास उपलब्ध है उससे गेहूं को ढक दिया गया है।बाकी के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी