बरेली कॉलेज कंट्रोल के 16 सदस्यों के वोटिंग अधिकार पर संकट

बरेली, जेएनएन : बरेली कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना रुख स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 12:19 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 12:19 PM (IST)
बरेली कॉलेज कंट्रोल के 16 सदस्यों के वोटिंग अधिकार पर संकट
बरेली कॉलेज कंट्रोल के 16 सदस्यों के वोटिंग अधिकार पर संकट

बरेली, जेएनएन : बरेली कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन को बोर्ड के 16 सदस्यों की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में नोटिस का रिमाइंडर भेजा है। इसमें स्पष्ट किया है कि दस दिन में सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो जांच में फंसे 16 सदस्य चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। इन्हें चुनाव से दूर रखते हुए तिथि घोषित करने की स्वीकृति दे दी जाएगी। बरेली कॉलेज प्रबंध समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव होना है। निर्वाचन प्रक्रिया में कॉलेज के बोर्ड ऑफ कंट्रोल के सदस्य भाग लेते हैं। रुविवि ने चुनाव के लिए प्रोफेसर एके जेटली को पर्यवेक्षक बनाया। प्रो. एके जेटली ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल के सदस्यों की नियुक्ति, प्रबंध समिति के बायलॉज का अध्ययन किया। उन्होंने कॉलेज के 16 सदस्यों की सदस्यता पर प्रश्न उठाते हुए बोर्ड से नियुक्ति और शासन से अनुमोदन के संबंध में सूचनाएं मांगी। करीब महीना भर बीत गया, मगर बोर्ड की ओर से विवि को यह सूचनाएं नहीं दी गई हैं। कॉलेज के इस रुख के बाद अब विवि ने प्रबंध समिति का चुनाव कराने का मन बना लिया है। इस सख्ती के साथ कि जिन सदस्यों की नियुक्ति पर जांच चल रही है, उन्हें निर्वाचन से दूर रख चुनाव करा दिया जाए। हालांकि इससे पहले विवि ने कॉलेज को दस दिन का वक्त दिया है। यह हैं कॉलेज की बॉडी

-बरेली कॉलेज की दो बॉडी हैं-एक बोर्ड ऑफ कंट्रोल और दूसरी प्रबंध समिति। बोर्ड ऑफ कंट्रोल के अध्यक्ष कमिश्नर हैं, जबकि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डीएम हैं। बोर्ड में कमिश्नर के अलावा, जज, उच्च शिक्षा विभाग के आला अफसर समेत नामित हैं। करीब 54 सदस्सीय बोर्ड के पदाधिकारी ही प्रबंध समिति के चुनाव में मतदाता व प्रत्याशी बनते हैं।

वर्जन

-बोर्ड के जिन सदस्यों के बारे में सूचनाएं मांगी थीं, वो अभी तक नहीं मिली हैं। फिर पत्र भेजा है।

प्रोफेसर एके जेटली, चुनाव अधिकारी बरेली कॉलेज प्रबंध समिति

chat bot
आपका साथी