पीलीभीत में आइएएस अधिकारी के बडे़ भाई की डेंगू से मौत, जिले में फार्मासिस्ट सहित तीन संक्रमित

IAS officers brother dies of Dengue in Pilibhit पीलीभीत के बीसलपुर में पिछले दिनों आइएएस में चयनित हुए सूर्य प्रताप गंगवार के बड़े भाई अनुराग गंगवार की डेंगू से मौत हो गई। साथ ही फार्मासिस्ट सहित तीन लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 02:30 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 02:30 PM (IST)
पीलीभीत में आइएएस अधिकारी के बडे़ भाई की डेंगू से मौत, जिले में फार्मासिस्ट सहित तीन संक्रमित
Dengue in Pilibhit : अनुराग गंगवार का फाइल फोटो

बरेली, जेएनएन। IAS officers brother dies of Dengue in Pilibhit : पीलीभीत के बीसलपुर में पिछले दिनों आइएएस में चयनित हुए सूर्य प्रताप गंगवार के बड़े भाई अनुराग गंगवार की डेंगू से मौत हो गई। साथ ही फार्मासिस्ट सहित तीन लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। बीसलपुर के मुहल्ला पटेल नगर कालोनी निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो बाबूराम निराला ने बताया कि उनका पुत्र 35 वर्षीय अनुराग गंगवार उर्फ अनु छह नवंबर को बुखार से पीड़ित हो गया था। जांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव पाया गया। बरेली के निजी चिकित्सालय में उसका उपचार कराते रहे लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। तब लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रविवार की रात करीब 12 बजे उसका निधन हो गया। युवक की मृत्यु हो जाने से उनकी पत्नी अलका गंगवार अपनी सुध बुध खो बैठी हैं।

युवक की इकलौती बेटी अनिका का रो रो कर बुरा हाल है। अनुराग के छोटे भाई सूर्य प्रताप का पिछले दिनों आइएएस में चयन हुआ था। तब से परिवार में खुशियां छाई हुई थीं परन्तु सेवानिवृत्त कानूनगो के परिवार में अब मातम छा गया है।इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीफ फार्मासिस्ट नेत्रपाल सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें बुखार आ रहा था। जांच कराने पर वह डेंगू संक्रमित पाए गए। इस समय उनका उपचार फर्रुखाबाद के एक चिकित्सालय में हो रहा है। कस्बे के ही मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी कुलदीप कुमार का पुत्र कुणाल डेंगू बुखार से ग्रसित चल रहा है। मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी चंद्रपाल ने बताया कि पिछले सात दिन से तेज बुखार से पीड़ित चल रहे हैं।

जांच कराने पर डेंगू संक्रमित पाए गए। डेंगू बुखार से पीड़ित इसी मुहल्ले के सनी गुप्ता, अनिल कुमार, विजयपाल की पत्नी ममता गंगवार 50 वर्ष पुत्र उम्र 17 वर्ष, संदीप मिश्रा, राम दुलारी श्याम सुंदर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मिश्रीलाल का पुत्र कुनाल इसी मोहल्ले के मुकेश उपाध्याय, मीरपुर वाहनपुर के नदीम, राशिद की पुत्री सिया, अनीस खान, मुन्ना, रमजान अली, गौहर अली, वाजिद अली, अनस सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों उनका उपचार प्राइवेट चिकित्सालय में हो रहा है। उधर, बिलसंडा क्षेत्र में डेंगू बुखार का प्रकोप बना हुआ है। बिलसंडा निवासी नितिन, धीरेंद्र कुमार , दीपक, आकाश अहलावत भी डेंगू से पीड़ित हैं। जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी