हुलासनगरा रेलवे फाटक : रात भर रेंगते रहे वाहन, सुबह पांच बजे खुल सका जाम

हुलासनगरा रेलवे फाटक का बूम टूटने से लगा जाम सोमवार सुबह पांच बजे खुल सका। रविवार दोपहर से रात भर वाहन रेंगते रहे। सुबह पांच बजे के बाद जब जाम खुला तक लोगों ने राहत की सांस ली।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:20 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:20 PM (IST)
हुलासनगरा रेलवे फाटक : रात भर रेंगते रहे वाहन, सुबह पांच बजे खुल सका जाम
हुलासनगरा रेलवे फाटक : रात भर रेंगते रहे वाहन, सुबह पांच बजे खुल सका जाम

बरेली, जेएनएन। हुलासनगरा रेलवे फाटक का बूम टूटने से लगा जाम सोमवार सुबह पांच बजे खुल सका। रविवार दोपहर से रात भर वाहन रेंगते रहे। सुबह पांच बजे के बाद जब जाम खुला तक लोगों ने राहत की सांस ली।

मालूम हो कि रविवार को शाहजहांपुर की ओर से जा रहे एक टेंपो की टक्कर से हुलासनगरा रेलवे फाटक का बूम टूट गया था। दोपहर 12 बजे हुई इस घटना के बाद जहां ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया, वहीं लखनऊ हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम लगने से हाईवे पर फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। कटरा थाना पुलिस ने वाहनों को खुदागंज, जैतिपुर संपर्क मार्ग से निकाला। वहीं फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने दातागंज गाड़िया रंगीन संपर्क मार्गों से वाहनों को गुजारा। रविवार को खराब रही स्थिति के बाद सोमवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुबह से ही वहां मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी