Hulas Nagra Railway Crossing : नेशनल हाइवे 24 पर बरेली लखनऊ के बीच 25 किमी लंंबा हुआ सफर... इस रुट से होकर गुजरेंगे वाहन Bareilly News

बरेली तिलहर के बीच स्थित इस क्रॉसिंग पर रोड लेवल को दुरुस्त कराने के लिए रेलवे ने अप और डाउन लाइन पर अचानक तीन दिन का ब्लॉक लिया है। आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:20 PM (IST)
Hulas Nagra Railway Crossing : नेशनल हाइवे 24 पर बरेली लखनऊ के बीच 25 किमी लंंबा हुआ सफर... इस रुट से होकर गुजरेंगे वाहन Bareilly News
Hulas Nagra Railway Crossing : नेशनल हाइवे 24 पर बरेली लखनऊ के बीच 25 किमी लंंबा हुआ सफर... इस रुट से होकर गुजरेंगे वाहन Bareilly News

बरेली, जेएनएन।Hulas Nagra Railway Crossing Update : दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग तीन दिन के लिए बंद कर दी गई है। बरेली तिलहर के बीच स्थित इस क्रॉसिंग पर रोड लेवल को दुरुस्त कराने के लिए रेलवे ने अप और डाउन लाइन पर अचानक तीन दिन का ब्लॉक लिया है। आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। इससे सफर करीब 25 किमी लंबा हो गया है। साथ ही इस मार्ग पर भी जाम लगा है। रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे रेलवे ने क्रॉसिंग बंद करके सड़क पर खोदाई शुरू की।

राजमार्ग पर बरेली से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन फतेहगंज नगर से जैतीपुर होते मीरानपुर कटरा की तरफ डायवर्ट कर दिए गए। जबकि शाहजहांपुर की तरफ से आने वाले वाहन भी इसी सिंगल रोड के सहारे बरेली की तरफ आए। छोटे वाहनों को हुलासनगरा क्रॉसिंग के बगल से गांव कसरक होकर निकाला जा रहा है। वैकल्पिक रास्ता कच्चा और गड्ढों से भरा हुआ है।

दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग मरम्मत कार्य होने के कारण मंगलवार तक बंद रहेगी। इस बीच लॉकडाउन के कारण अब तक बंद रही रोडवेज बसों का संचालन भी सोमवार से होना है चूंकि रेलवे फाटक बंद है इसलिए बसें बरेली से चलकर बीसलपुर होते हुए शाहजहांपुर तक पहुंचेगी। इस कारण बरेली से मीरानपुर कटरा तक की सवारियां नहीं बैठाई जाएंगी। उन्हीं सवारियों को सीट मिलेगी, जिन्हें शाहजहांपुर या उससे आगे तक जाना होगा।

ऐसे जाएंगे लखनऊ की ओर: रोडवेज बसों के अलावा अन्य वाहन संपर्क मार्गों से होकर गुजरेंगे बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को फरीदपुर या फतेहगंज पूर्वी से रम्पुरिया होते हुए जैतीपुर पहुंचाना होगा। वहां से तिलहर व मीरानपुर कटरा तक पहुचन का रास्ता है। वाहन इसी रास्ते से दोबारा नेशनल हाईवे पर पहुंच सकेंगे।

ऐसे आएंगे लखनऊ से बरेली की ओर: मीरानपुर कटरा पर बैरियर लगाया गया है। लखनऊ रूट से आने वाहनों को जैतीपुर रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है। उसी रास्ते पर होते हुए फतेहगंज पूर्वी स्टेशन रोड से नेशनल हाईवे पर आ सकेंगे। दूसरा विकल्प है कि जैतीपुर से सीधे रायपुर गांव वाला रास्ता पकड़ा जाए, जोकि सीधे फरीदपुर पहुंचाता है।

हुलासनगरा क्रॉसिंग पर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग निर्माण के काम करवा रहा है। उन्हें तीन दिनों की अनुमति दी जा चुकी है।- तरुण प्रकाश, डीआरएम

हाईवे पर डायवर्जन लागू कराया गया है।जाम से लोगों को कम जूझना पड़े, इसलिए पुलिस की तैनाती है।- संसार सिंह, एसपी देहात

chat bot
आपका साथी