रेलवे ट्रैक पर रखे पंपसेट से टकराई हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, पलटाने की साजिश नाकाम

शाहजहांपुर से चंदौसी जा रही हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। ट्रेन ट्रैक पर रखे पंपसेट से टकरा गई। हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 08:24 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर रखे पंपसेट से टकराई हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, पलटाने की साजिश नाकाम
रेलवे ट्रैक पर रखे पंपसेट से टकराई हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, पलटाने की साजिश नाकाम

बरेली (जेएनएन)। शाहजहांपुर से चंदौसी की ओर जा रही हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर पंपसेट रख दिया। ट्रेन इससे टकरा गई। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ के चलते हादसा टल गया। जीआरपी और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। हावड़ा से अमृतसर की ओर जा रही अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस शनिवार रात शाहजहांपुर स्टेशन से चली थी। ट्रेन बिशारगंज स्टेशन के पास ही पहुंची थी कि करीब ग्यारह बजे लोको पायलट को ट्रैक पर एक पंपसेट दिखा। 

ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन धीमी गति से पंपसेट से टकरा गई। इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक ने मेमो दिया और क्षतिग्रस्त इंजन के साथ ही मुरादाबाद जंक्शन से होते हुए नजीबाबाद तक ट्रेन पहुंचाई। बाद में इंजन बदलकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। हालांकि आरपीएफ और सिविल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बताया गया कि खेत में पानी लगाने के लिए गांव जलालंगज व आसपास सैकड़ों पंपसेट हैं। हो सकता है पंपसेट लेकर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन आते देख कोई छोड़कर भाग खड़ा हुआ हो। चूंकि, बारिश का मौसम है और पिछले कई दिनों से काफी बरसात हुई है। ऐसे में सवाल है कि इतनी बारिश में पंपसेट की जरूरत क्यों पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी