बरेली के बहेड़ी, आंवला, फरीदपुर में बच्चों के लिए तैयार होंगे अस्पताल, जानिये बच्चों के लिए क्या है खतरा

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू की है। चूंकि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के लिए संक्रमण अधिक खतरनाक माना जा रहा हैै इसलिए तीन सीएचसी पर बच्चों के लिए आइसीयू बनाए जाएंगे। यहां गंभीर बच्चों को भी इलाज मुहैया हो सकेगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:54 PM (IST)
बरेली के बहेड़ी, आंवला, फरीदपुर में बच्चों के लिए तैयार होंगे अस्पताल, जानिये बच्चों के लिए क्या है खतरा
कोविड की तीसरी लहर से पहले बरेली प्रशासन ने शुरू की तैयारी।

बरेली, जेएनएन। कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू की है। चूंकि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के लिए संक्रमण अधिक खतरनाक माना जा रहा हैै, इसलिए तीन सीएचसी पर बच्चों के लिए आइसीयू बनाए जाएंगे। यहां गंभीर बच्चों को भी इलाज मुहैया हो सकेगा।

स्पेशलिस्ट मेडिकल स्टाफ की मदद से बच्चों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास होगा। मुख्यमंत्री के बरेली दौरे के वक्त जनप्रतिनिधियों ने बरेली में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर तमाम सवाल उठाए थे। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त प्रयास शुरू किए है। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि तीनों सीएचसी पर बच्चों के लिए आइसीयू बनाने पर विचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी